Begin typing your search above and press return to search.
सोनी इंडिया ने नया वॉकमैन लांच किया
सोनी इंडिया ने सोमवार को नया वॉकमैन 'डब्ल्यूएस623' 8,990 रुपये में लांच किया है, जो वायरलैस ब्ल्यूटूथ तकनीक से लैस है
नई दिल्ली। सोनी इंडिया ने सोमवार को नया वॉकमैन 'डब्ल्यूएस623' 8,990 रुपये में लांच किया है, जो वायरलैस ब्ल्यूटूथ तकनीक से लैस है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह वेयरेबल डिवाइस आईपी 65/68 रेटिंग के साथ आता है और समुद्री पानी के अंदर भी कम करने की क्षमता रखता है।
यह पानी के अंदर दो मीटर की गहराई तक काम करता है और लगातार 30 मिनट तक काम कर सकता है।इसमें बताया कि 'डब्ल्यूएस623 वॉकमैन' माइनस 5 डिग्री से लेकर अत्यधिक 45 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान सह सकता है, जो इसे हाइकिंग या क्लाइंबिंग का लिए आदर्श बनाती है। यह डिवाइस सोनी सेंटर और इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स पर 15 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Next Story


