Top
Begin typing your search above and press return to search.

सोनू ने छीना था नोटो से भरा बैग

 पुलिस ने गाजियाबाद के लोनी में अपने रिश्तेदारों को घर में छिपे सोनू उर्फ  पंडित को गिरफ्तार किया

सोनू ने छीना था नोटो से भरा बैग
X

ग्रेटर नोएडा। पुलिस ने गाजियाबाद के लोनी में अपने रिश्तेदारों को घर में छिपे सोनू उर्फ पंडित को गिरफ्तार किया। सोनू को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर सोनू के रिश्तेदारों ने हमला कर दिया था। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सोनू को पकड़ने में गाजियाबाद पुलिस की मदद लेकर सोनू को पकड़ा। 20 सितम्बर को हुई लूट में सोनू बागपत से कार चलाकर गया था और घटना के समय उसने रूपयों से भरा बैग कर्मचारियों से छीना था। सोनू को भी लूट की रकम में से 40 हजार रुपए हिस्से में आए थे। बता दे कि लूट की बड़ी वारदात के बाद सभी आरोपियों पर 50 हजार का ईनाम घोषित किया था।

सूरजपुर स्थित पुलिस मुख्यालय पर एसएसपी लव कुमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान खेडा चौगानपुर में हुई लूट की बड़ी घटना में फरार चल रहे सोनू उर्फ पंडित की लूट के दौरान उसकी भूमिका के बारे में बताया। एसएसपी लव कुमार ने बताया कि सोनू उर्फ पंडित उर्फ सोहनवीर शर्मा पुत्र राम सिंह निवासी चिरचिटा थाना सिंघावली अहीर जिला बागपत पेशे से ड्राइवर था और ओला कैब चलाता था। सोनू की दोस्ती सुमित गुर्जर, अनिल, विकास, से थी और इन सभी ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने अनुसार सोनू कार का ड्राइवर था इसलिए उससे कार चलवाकर ग्रेटर नोएडा लाए थे।

सोनू ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि घटना के समय सुमित गुर्जर ने गाड़ी से उतरकर कंपनी की कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। सोनू ने कार से उतरकर गाड़ी में रखे बैग को छीना था। सोनू घटना के बाद वापस बागपत अपने रिश्तेदारों के घर पर छिपा रहा फिर कुछ दिन पूर्व ही गाजियाबाद के लोनी में अपने रिश्तेदार के घर छिपकर बैठा था। पुलिस ने घटना के बाद से फरार चल रहे सोनू की सूचना पर लोनी में दबिश दी लेकिन वहां उसे सोनू के रिश्तेदारों का विरोध का सामना करना पडा।

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस से मदद ली और सोनू को गिरफ्तार कर सकी। पुलिस ने सोनू के पास से 15 हजार चार सौ दस रुपए बरामद किए। पुलिस को सोनू ने बताया कि उसके हिस्से में 40 हजार रुपए आए थे। गौरतलब हैं कि इकोटेक तीन क्षेत्र के खेडा चौगानपुर गांव में शराब की दुकान के सामने पोंटी चड्ढा की कंपनी के कर्मचारियों को लूट लिया था जिसमें दो कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। लूट की घटना में बदमाशों ने लगभग 10 लाख रुपए लेकर फरार हो गए थे।

एसएसपी लव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सोनू पर 50 हजार रुपए का ईनाम रखा गया था। लूट की घटना में सोनू की मुख्य भूमिका ड्राइवर और नोटो से भरे बैग को उठाने की थी। फिलहाल इस मामले में विकास और अनिल फरार चल रहे हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it