मां के दशगात्र में बेटे ने लगाया चिकित्सा शिविर
समाजसेवी पुत्र ने एक नई पहल करते हुए मां के दशगात्र कार्यक्रम में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया ताकि दशगात्र में शामिल होने पहुंचे आगन्तुकों सहित ग्रामवासियों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल सके

कोरबा। समाजसेवी पुत्र ने एक नई पहल करते हुए मां के दशगात्र कार्यक्रम में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया ताकि दशगात्र में शामिल होने पहुंचे आगन्तुकों सहित ग्रामवासियों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल सके।
चरामेति फाउंडेशन ने बालाजी ट्रामा सेंटर के सहयोग से 500 से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के साथ जरूरतमंद के लिए दो यूनिट रक्तदान भी कराया।
मृत्यु उपरांत अपना नेत्र दान करने वाली स्व. श्रीमती सुशीला देवी महतो की स्मृति में गृहग्राम बरपाली में आयोजित चिकित्सा शिविर में नि:शुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर, ब्लड ग्रुप परीक्षण, रक्तदान की व्यवस्था की गई थी।
उपस्थित डॉ. पीआर कुम्भकार, डॉ. शतदल नाथ, डॉ. नीति राज, डॉ. राजू श्रीवास, डॉ. संदीप परिहार, डॉ. अनिल जायसवाल, डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा, डॉ संजय वैष्णव, डॉ. दुर्गेश राठौर ने अपनी सेवा दी। चरामेति फाउंडेशन के हरीश साहू, विमल सिंह, विकास साहू, प्रतीक साहू, किशन साव, अशोक जायसवाल, हर्ष जायसवाल, मनोज गुप्ता व अन्य ने भी सहयोग किया।
इस नेक पहल को सफल करने के लिए ठाकुरेश्वर महतो, प्रशांत महतो सहित समस्त महतो परिवार ने चरामेति फाउंडेशन और श्री बालाजी अस्पताल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।


