सोनोवाल ने विशेष अनुमति अमित शाह से ली थी
। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंदा सोनोवाल ने राज्य के बड़े पर्व ‘बिहू’ के कारण भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अनुपस्थित रहने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह से विषेष अनुमति ली थी
भुवनेश्वर। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंदा सोनोवाल ने राज्य के बड़े पर्व ‘बिहू’ के कारण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अनुपस्थित रहने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह से विषेष अनुमति ली थी।
पार्टी सूत्रों ने यूनीवार्ता को आज बताया कि पार्टी की यहां शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और विशेष पर्व बिहू के एक ही समय पड़ने के कारण श्री सोनोवाल ने शाह को इस बात से अवगत कराया और उनसे विशेष अनुमति ली।
सोनोवाल ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में बिहू का यह पहला त्योहार है इसलिए उन्हें राज्य में उपस्थित होना चाहिए। पार्टी सूत्रों के अनुसार श्री शाह ने श्री सोनोवाल को इसकी स्वीकृति दे दी।
उन्होंने ने सोनोवाल से कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में वह असम की जनता के पहले सेवक हैं इसलिए उन्हें इस समय राज्य में ही रहना चाहिए। पार्टी अध्यक्ष ने कहा “राजनीतिक दल के रूप में हमें लोगों की भावनाओं के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।
” सोनोवाल के स्थान पर असम के प्रतिनिधि के रूप में भाजपा नेता हिमंता बिस्वा शर्मा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लिया। गौरतलब है कि मई 2016 में भाजपा ने असम में श्री सोनोवाल के नेतृत्व में सरकार बनाई थी।


