सोनोवल मिले शाह से , नागा समझौते पर की बात
नागा शांति समझौते को लेकर चल रहे विचार विमर्श के बीच असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने आज यहां केन्द्रीय गृह मंत्री सर्वानंद सोनोवाल से मुलाकात की।

नई दिल्ली । नागा शांति समझौते को लेकर चल रहे विचार विमर्श के बीच असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने आज यहां केन्द्रीय गृह मंत्री सर्वानंद सोनोवाल से मुलाकात की।
मुलाकात के बाद श्री सोनोवाल ने कहा कि गृह मंत्री ने आश्वस्त किया है कि इस समझौते को अंतिम रूप देते हुए असम के हितों की रक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा कि असम विकास और प्रगति के पथ पर अपनी यात्रा जारी रखते हुए मंजिलों की ओर बढता रहेगा।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री के साथ नागा समझौते के असम से संबंधित पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। श्री सोनोवाल ने बात में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की और नागा समझौते से संबंधित मुद्दों पर बातचीत की।
केन्द्र सरकार ने कहा है कि वह अमस समझौते को लेकर हड़बड़ी में नहीं है और इस बारे में सभी संबंधित राज्यों और पक्षधारकों को विश्वास में लेकर कदम उठायेगी। पिछले दो दशकों से चली आ रही नागा वार्ता गत 31 अक्टूबर को सकारात्मक माहौल में पूरी हो गयी थी।


