सोनीपत पुलिस ने 25 हजार का ईनामी बदमाश लखनऊ से पकड़ा
हरियाणा के सोनीपत में करीब 19 साल पहले एक व्यक्ति की हत्या कर फरार आरोपी एवं 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को सोनीपत की स्पेशल टास्क फोर्स ने उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया है

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में करीब 19 साल पहले एक व्यक्ति की हत्या कर फरार आरोपी एवं 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को सोनीपत की स्पेशल टास्क फोर्स ने उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया है।
सोनीपत के स्पेशल टास्क फोर्स के प्रभारी सतीश देशवाल ने सोमवार को बताया कि 13 जुलाई, 2001 को मूलरूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई एवं घटना के समय सोनीपत के गोविंद नगर में रहने वाली विद्यादेवी ने सिविल लाइन थाना पुलिस को बताया था कि उसका पति रघबीर एवं देवर कमलेश गोविंद नगर में ऋषि के मकान में किराए पर रहते थे। उसी मकान में सुभाष भी किराए पर रहता है।
मकान मालिक की बहन निर्मला से सुभाष ने चार हजार रुपये उधार लिए थे, लेेकिन वापस नहीं कर रहा था। जब उसके पति रघबीर ने उसे रुपये वापस करने को कहा तो सुभाष ने रघबीर के सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला कर दिया था। बाद में उसके पति की पीजीआई, रोहतक में उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर किया था। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया, लेकिन उसका सुराग नहीं लग रहा था।
एसटीएफ की टीम को आरोपी के लखनऊ में होने का पता चलने पर उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया है।


