बांग्लादेश के स्वतंत्रता दिवस में शामिल होंगी सोनिया
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बंगलादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगी

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बंगलादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगी।
कांग्रेस ने रविवार को यहां जारी बयान में कहा कि भारत की चार दिन की यात्रा पर यहां आई बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने श्रीमती गांधी को बंगलादेश की आजादी के 16 दिसम्बर को स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है। उन्होंने श्रीमती गांधी के साथ ही इस समारोह में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को भी शामिल होने का आमंत्रण दिया है।
बयान में कहा गया है कि श्रीमती हसीना ने रविवार को श्रीमती गांधी को यह निमंत्रण उस समय दिया जब कांग्रेस अध्यक्ष एक प्रतिनिधिमंडल के साथ उनसे मिली। प्रतिनिधिमंडल में श्रीमती गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह तथा प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल थीं।


