कांग्रेस विधायक दल का नेता कौन, इसका फैसला सोनिया लेंगी
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता के चयन को लेकर पार्टी के नवनिर्वाचित 31 विधायकों की यहां प्रदेश पार्टी मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा की अध्यक्षता में आज बैठक हुई

चंडीगढ़ । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता के चयन को लेकर पार्टी के नवनिर्वाचित 31 विधायकों की यहां प्रदेश पार्टी मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा की अध्यक्षता में आज बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर नेता पद को लेकर अंतिम निर्णय पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर छोड़ दिया गया है।
बैठक में कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश पार्टी मामलों के प्रभारी गुलाम नबी आज़ाद और सांसद एवं पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक मधु सुदन मिस्त्री, पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक भूपेन्द्र सिंह हुड्डा तथा पार्टी के विधायक भी बैठक में उपस्थित थे। श्री मिस्त्री ने विधायक नेता पद, चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन और भावी रणनीति को लेकर सभी विधायकों से व्यक्तिगत रूप से अलग-अलग बातचीत की। इसके बाद अपराहन करीब दो बजे विधायकों, चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों, जिला समन्वयकों तथा पार्टी के अग्रणी संगठनों के प्रमुखों की एक अन्य बैठक हुई जिसमें हरियाणा दिवस के अवसर पर देश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकारों की नाकाम नीतियों के विरोध में सात से 14 नवम्बर तक एक सप्ताह का रोष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक को श्री आज़ाद तथा रोष प्रदर्शन कार्यक्रमों के लिए नियुक्त विशेष पर्यवेक्षक डॉ. योगानंद शास्त्री ने भी सम्बोधित किया।
श्री आजाद ने कहा कि गत साढ़े पांच सालों में भाजपा की दिशाहीन नीतियों के कारण देश में प्रजातंत्र और संवैधानिक संस्थाओं की प्रतिष्ठा को भारी हानि पहुंची है। हमें सात से 14 नवम्बर तक हरियाणा में किए जाने वाले रोष प्रदर्शनों में लोगों को भाजपा की इन गलत नीतियों के प्रति जागरूक करना है ताकि प्रजातंत्र सही अर्थों में बहाल किया जा सके।
डॉ. शास्त्री ने कहा कि भाजपा ने जीएसटी और आधार जैसे कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों को चुरा कर भद्दे ढंग से लागू कर लोगों का जीवन कष्टकारी बना दिया है। उन्होंने कहा कि विदेशों के साथ व्यापार करने का जो समझौता भाजपा ने एक षडयंत्र के तहत रचा है उससे स्वदेशी उत्पादन को भारी हानि होगी और अर्थव्यवस्था को अपूर्णीय नुकसान होगा जिससे बेरोजगारी और अधिक बढ़ेगी। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा पहले ही 28 प्रतिशत बेरोजगारों के कारण देश में बेरोजगारी में सबसे आगे है।
कुमारी सैलजा ने पार्टी के नव निर्वाचित विधायकों तथा अन्य सभी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर सात से 14 नवम्बर तक किए जाने वाले जिलावार रोष प्रदर्शनों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मोदी-शाह की जोड़ी कथित तौर पर एक साजिश के तहत देश की राजनीति को भावनात्मक रूप देकर लोगों को गुमराह कर रही है वह देश में प्रजातांत्रिक शासन प्रणाली के लिए खतरे की घंटी है। उन्होंने कहा कि कहा कि हरियाणा के मतदाताओं ने अपना निर्णय भाजपा के विरूद्ध दिया था और उसकी 75 पार के दावे की हवा निकाल दी थी। लेकिन अपनी आदत अनुसार भाजपा ने जजपा से हाथ मिला कर सरकार बना ली जो मतदाताओं के साथ एक धोखा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मतदाताओं से धोखा कर जिस प्रकार से यह बेमेल गठजोड़ बनाया गया है उसका खामियाजा भाजपा और जजपा दोनों को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने नवनिर्वाचित विधायकों एवं सभी उम्मीदवारों तथा पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में सरकारी तंत्र के दुरुपयोग के बावजूद जिस मजबूती से सभी कांग्रेसजनों ने एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा और पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया, वह सराहनीय है।
श्री हुड्डा ने अपने सम्बोधन में कहा कि पार्टी के सभी नेताओं को विधायकों को लोगों की कठिनाईयों से अवगत कराना चाहिए ताकि वे विधानसभा में उचित तौर पर इन मामलों को उठा सकें।
बैठक में रोष प्रदर्शन कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलाने के लिए सभी जिलों के लिए संयोजक नियुक्त किए गए। अम्बाला के लिए पूर्व मुख्य संसदीय सचिव राम किशन, भिवानी-पूर्व विधायक सोमवीर सिंह, दादरी-पूर्व विधायक मेजर नृपेंद्र सिंह, फरीदाबाद-पूर्व विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया, फतेहाबाद-पूर्व विधायक प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, गुरुग्राम-पूर्व विधायक सुखबीर कटारिया, झज्जर-विधायक डॉ. रघुबीर सिंह कादियान, जींद-विधायक सुभाष देशवाल, हिसार-विधायक कुलदीप बिश्रोई, करनाल-त्रलोचन सिंह, कुरुक्षेत्र-पूर्व विधायक अशोक अरोड़ा, कैथल-पूर्व विधायक जय प्रकाश और महेंद्रगढ़ के लिए विधायक राव दान सिंह संयोजक होंगे।
विधायक चौ. आफताब अहमद, पूर्व उप-मुख्यमंत्री चंद्रमोहन, विधायक धर्म सिंह छोक्कर, पूर्व विधायक करण सिंह दलाल, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, विधायक बी.बी. बत्रा, डॉ. के.वी. सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा तथा विधायक बिशन लाल सैनी को क्रमश: नूंह, पंचकूला, पानीपत, पलवल, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत तथा यमुनानगर के लिए संयोजक नियुक्त किया गया है।
कुमारी सैलजा ने सभी संयोजकों से कहा है कि वे अपने-अपने जिले के लिए यथाशीघ्र कमेटी गठित करें ताकि सात से 14 नवम्बर तक के कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से चलाया जा सके। उन्होंने संयोजकों को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर जिला उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपने को भी कहा।


