Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड विधायक दल के नेता पर फैसला करेंगी सोनिया
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने एक ट्वीट में कहा, इंदिरा हृदयेश जी के आकस्मिक निधन के बाद राज्य के लिए नए सीएलपी नेता का फैसला करने के लिए विधायक दल की बैठक आयोजित की गई

नई दिल्ली। उत्तराखंड में पूर्व मंत्री इंदिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन के बाद, कांग्रेस विधायकों ने सोमवार को नई दिल्ली में बैठक की और सर्वसम्मति से पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को उत्तराखंड विधायक दल का नेता नियुक्त करने के लिए अधिकृत करने का निर्णय लिया।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने एक ट्वीट में कहा, इंदिरा हृदयेश जी के आकस्मिक निधन के बाद राज्य के लिए नए सीएलपी नेता का फैसला करने के लिए विधायक दल की बैठक आयोजित की गई। आईएनएसी की माननीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से अनुरोध करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
कांग्रेस के उपनेता कर्ण महारा को इस दौड़ में सबसे आगे बताया जा रहा है, क्योंकि राज्य में अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने हैं और कांग्रेस राज्य में जातिगत समीकरणों को संतुलित करने की कोशिश कर रही है।
Next Story


