सोनिया , राहुल गांधी इस समस्या को सुलझा लेंगे: सुरजेवाला
सुरजेवाला ने कहा कि राजस्थान सरकार जनता के लिए है।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता व पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राजस्थान सरकार में चल रही उथल पुथल के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पिछले 48 घंटों में कांग्रेस नेता अविनाश पांडे, अजय माकन समेत कई नेताओं ने पार्टी के सभी विधायकों से बात की।
उन्होंने बताया कि पार्टी ने राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से भी कई बार बात हुई है। सुरजेवाला ने कहा कि राजस्थान सरकार जनता के लिए है। भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा विधायकों की खरीद फरोख़्त कर रही है जो कि पूरी तरह से अनुचित है। लेकिन भाजपा हमारी सरकार को गिरा नहीं पाएगी। बीजेपी के मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे । उन्होंने कहा कि ईडी और इनकम टैक्स विभाग बीजेपी के लिए अग्रिम है। बीजेपी हमेशा सत्ता के लोभ में इन संस्थाओं का दुरुपयोग करती है।
साथ ही सुरजेवाला ने विधायक दल से अपील की है कि सभी विधायक बैठक में शामिल हों। सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस समस्या को सुलझा लेंगे। आलाकमान के दरवाजे हमेशा सभी के लिए खुले हैं। पायलट अगर नाराज हैं तो बैठक में आएं, बात करें, उनकी बात सुनी जाएगी।


