अर्नब गोस्वामी और किसान आंदोलन को लेकर सोनिया गांधी का सरकार पर कटाक्ष
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार पर निशाना साधा

नई दिल्ली। इन दिनों कांग्रेस केंद्र सरकार को घेरने में लगी है। अभी कुछ दिनों पहले राहुल गांधी ने जेपी नड्डा और ‘रिपब्लिक टीवी' के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को लेकर कटाक्ष किया था और अब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार पर निशाना साधा। आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सोनिया गांधी ने सरकार के खिलाफ पार्टी की मोर्चाबंदी पर जोर दिया और सरकार को घेरा है। सोनिया गांधी ने अर्नब गोस्वामी के वायरल चैट का हवाला देते हुए सरकार को घेरा है। सोनिया गांधी ने कहा कि दूसरों को देशभक्ति और राष्ट्रवाद का प्रमाणपत्र बांटने वाले अब पूरी तरह बेनकाब हो गए हैं। सोनिया गांधी ने इशारों इशारों में कहा कि सरकार ने इतने बड़े मामले पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जो सरकार के दोहरे पन को दर्शाती है।
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में सोनिया गांधी यह आरोप भी लगाया कि सरकार ने किसान संगठनों के साथ बातचीत के नाम पर हैरान करने वाली असंवेदनशीलता और अहंकार दिखाया है। सोनिया गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री और तथाकथित पत्रकार के संबधों की पोल खुल चुकी है। प्रधानमंत्री स्पष्ट करें- एक तथाकथित पत्रकार उनके कार्यालय पर हावी कैसे हुआ? भाजपा और अर्नब के गठबंधन ने देश के सैन्य अभियानों के बारे में गुप्त जानकारी साझा कर देशद्रोह और आधिकारिक रहस्य अधिनियम का उल्लंघन किया है।
सोनिया गांधी ने इस मीटिंग में कहा कि ‘‘एक सप्ताह में संसद सत्र आरंभ होने जा रहा है। यह बजट सत्र है, लेकिन जनहित के कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर पूरी तरह चर्चा किए जाने की जरूरत है। किसान से लेकर पेट्रोल और डीजल के दाम कई ऐसे मुद्दे हैं जिनपर सरकार को जवाब देना चाहिए। क्या सरकार इस पर सहमत होती है, यह देखने होगा?''
केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का उल्लेख करते हुए उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘किसानों का आंदोलन जारी है और सरकार ने बातचीत के नाम पर हैरान करने वाली असंवेदनशीलता और अहंकार दिखाया है। सरकार अपनी हठ छोड़ने को नहीं तैयार है और इसी कारण वह किसानों की अवहेलना कर रही है।"
उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा पर चिंता जताते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता जर रही है। बालाकोट हवाई हमले से संबंधित खबर लीक होने से खुद को देशभक्त कहने वाली भाजपा की पोल खुली है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही संसद का बजट सत्र शुरू होने वाला है और सरकार को इसमें जनता से जुड़े मुद्दों पर व्यापक चर्चा करानी चाहिए। उनका कहना था कि नागरिकों की चिंता से जुड़े सवाल संसद में प्रमुखता से उठाए जाएंगे और सरकार से उन पर जवाब मांगा जाएगा।


