संसद परिसर में सोनिया गांधी ने कहा- अब मैं रिटायर हो जाऊंगी
सद के शीतकालीन सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच कई मुद्दों को लेकर तीखी बहस चल रही है।

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच कई मुद्दों को लेकर तीखी बहस चल रही है। इसी बीच संसद परिसर में जब सोनिया गांधी से पूछा गया कि अब पार्टी में उनका क्या रोल होगा तो उन्होंने कहा कि 'अब मैं रिटायर हो जाऊंगी'।
आपको बता दे कि राहुल गांधी को इसी महीने कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है। शनिवार को वह सोनिया गाँधी से पार्टी की कमान संभालेंगे। सोनिया गांधी पिछले 19 वर्षों से अध्यक्ष पद पर रहीं हैं।
गांधी का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से बहुत अच्छा नहीं रह रहा है जिसके कारण उनकी सक्रियता भी कम हुई है। गुजरात के महत्त्वपूर्ण विधानसभा चुनाव के दौरान भी वह प्रचार से पूरी तरह दूर रहीं।
इस समय वह पार्टी अध्यक्ष के साथ-साथ संसद में कांग्रेस संसदीय दल की नेता भी हैं। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में उनकी महत्त्वूपर्ण भूमिका रही है।


