सोनिया ने की ओडिशा की राजनीति पर महताब से चर्चा
श्रीमती गांधी ने लोकसभा में श्री महताब से काफी देर तक बातचीत की। दोनों नेताओं के बीच उस समय यह विचार विमर्श हुआ जब सदन में विभिन्न दलों के सदस्य अपनी मांगों को लेकर हंगामा कर रहे थे

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले तीसरे माेर्चे के गठन की सुगबुगुहाट के बीच कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष तथा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की नेता सोनिया गांधी ने बीजू जनता दल (बीजद)के वरिष्ठ नेता भर्तृहरि महताब से आज मुलाकात कर ओडिशा की राजनीति को लेकर विचार -विमर्श किया।
श्रीमती गांधी ने लोकसभा में श्री महताब से काफी देर तक बातचीत की। दोनों नेताओं के बीच उस समय यह विचार विमर्श हुआ जब सदन में विभिन्न दलों के सदस्य अपनी मांगों को लेकर हंगामा कर रहे थे।
हंगामे के दौरान श्रीमती गांधी अपनी सीट से उठ कर सदन में बीजद के नेता की सीट की तरफ गयी और काफी देर तक उनसे विचार -विमर्श किया।
श्री महताब से जब इस बातचीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसका ब्यौरा देने से इंकार कर दिया लेकिन इतना जरूर कहा कि उनकी श्रीमती गांधी से सदन में समन्वय को लेकर बातचीत हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि श्रीमती गांधी ने श्री महताब के साथ ओडिशा की राजनीति पर बातचीत की।
तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी तथा तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता के चंद्रशेखर राव का नया मोर्चा बनाने संबंधी बयानों के बीच श्रीमती गांधी और श्री महताब की इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। श्री महताब ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के बहुत विश्वसनीय माने जाते हैं।
श्री महताब ने कहा कि मोर्चा बनाने का विचार बहुत अच्छा है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का कांग्रेस सहित विपक्षी दलों एवं क्षेत्रीय दलों को हाशिये पर लाने के भारतीय जनता पार्टी के प्रयासों की भी आलोचना की।


