आत्मरक्षा में मां के हाथों गयी बेटे की जान
थेनी, तमिलनाडु ! तमिलनाडु में थेनी जिले के कैलाशपति गांव में आज एक बेटे के हमले से बचने के उपक्रम में मां के हाथों बेटे की मौत हो गयी।

थेनी, तमिलनाडु ! तमिलनाडु में थेनी जिले के कैलाशपति गांव में आज एक बेटे के हमले से बचने के उपक्रम में मां के हाथों बेटे की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय बेरोजगार युवक सी अझगु राजा शराब का आदी था और अपने परिवार से रुपये की मांग को लेकर उसका हमेशा झगड़ा होता था। राजू ने कल अपनी मां सी पेचियाम्मल को बिना बताये घरेलू खर्चे के लिए रखे दो हजार रुपये ले लिये, जिसके बाद दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई। इसके बावजूद वह आज दोपहर पुन: रुपये चुराने का प्रयास किया। जब पेचियाम्मल को इसके बारे में पता चला तो उसने उसे जमकर फटकारा। इस झगड़े के बाद अझगु राजू ने अपनी मां पर छड़ी से हमला कर दिया। इससे बचने के पेचियाम्मल ने हंसिया का इस्तेमाल किया , लेकिन वह उसके बेटे को लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
पेरियाकुलम पुलिस ने मामला दर्ज कर पेचियाम्मल को गिरफ्तार कर लिया है। शव काे पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। पुलिस इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है।


