Begin typing your search above and press return to search.
अरिजीत सिंह की आवाज में 'टाइगर 3' का गाना 'रुआं रुआं' रिलीज
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 के गाना रुआं का लिरिकल वीडियो रिलीज कर दिया गया है।

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 के गाना रुआं का लिरिकल वीडियो रिलीज कर दिया गया है।
सलमान खान ने लिरिकल वीडियो सॉन्ग शेयर करते हुए ट्वीट किया, रुआं लिरिकल वीडियो आउट. टाइगर 3 सिनेमाघरों में इस रविवार 12 नवंबर को रिलीज़ होगी. ये हिंदी, तमिल और तेलुगू में आएगी। इस गाने के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं। अरिजीत सिंह ने गाने को आवाज दी है।
टाइगर 3 से पहले इस फ्रेंचाइजी के दो पार्ट एक था टाइगर (2012) और टाइगर जिंदा है (2017) रिलीज हो चुके हैं।फिल्म टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। यशराज बैनर तले बनी टाइगर 3 इस साल दीवाली के मौके पर 12 नवंबर को हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होगी।
Next Story


