छात्रों को नौकरी देने का मंत्र देगें सोनम वांग चुक
नॉलेज पार्क स्थित एनआईईटी कॉलेज में विद्यार्थियों से जॉब के लिए शिक्षा लेने नहीं बल्कि शिक्षित होकर जॉब देने के लिए प्रेरित करने के लिए जिस थ्री इडियड में अभिनेता आमिर खान फुंगशू वांगड़ू (असली नाम सोन

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित एनआईईटी कॉलेज में विद्यार्थियों से जॉब के लिए शिक्षा लेने नहीं बल्कि शिक्षित होकर जॉब देने के लिए प्रेरित करने के लिए जिस थ्री इडियड में अभिनेता आमिर खान फुंगशू वांगड़ू (असली नाम सोनाम वांग चुक) की भूमिका निभाई थी।
वही सोनम वांग चुक शुक्रवार को विद्यार्थियों के सामने अपनी सफलता के साथ यह बताएंगे कि कैसे स्वयं का रोजगार शुरूकर युवाओं को रोजगार दे सकते हैं।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. कर्ण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। गुरुवार को संस्थान के मेंटर अशोक सिंह ने एक प्रेसवार्ता में जानकारी दी। सोनाम वांगचुक लद्दाख के इंजीनियर, इनोवेटर और शिक्षा सुधारक हैं। वह लद्दाख स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट्स संस्था के संस्थापक निदेशक हैं। वांगचुक ने इस संस्था के कैंपस को स्वयं डिजाइन किया और सोलर एनर्जी से ही इस कैंपस में खाना बनाने से लेकर, बिजली से संबंधित सभी कार्य को सुचारू करवाया है।
शुक्रवार को एनआईईटी कॉलेज में होने वाले नेशनल मिशन ऑफ यंगस्टर कार्यक्रम में चार हजार से अधिक विद्यार्थियों को वांग चुक प्रेरित करेंगे। अशोक सिंह ने बताया कि हम चाहते हैं विद्यार्थी यहां से पढ़कर बाहर निकलें तो रोजगार की लाइन में लगने के बजाए ऐसे बने कि रोजगार पैदा करें।
हम चाहते हैं धीरे-धीरे हर संस्थान में इसी तरह से शिक्षित होकर विद्यार्थी रोजगार देने वाले बनें। इस मौके पर संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट रमन बतरा, निदेशक अजय कुमार, पी. पचौरी निदेशक प्लानिंग मौजूद रहे।


