Top
Begin typing your search above and press return to search.

रातभर सोनम बड़बड़ाती रही एक ही बात, पुलिस भी रह गई हैरान

इंदौर की सोनम रघुवंशी सुर्खियों में बनी हुई है। घर-घर में उसकी चर्चा हो रही है

रातभर सोनम बड़बड़ाती रही एक ही बात, पुलिस भी रह गई हैरान
X

इंदौर। इंदौर की सोनम रघुवंशी सुर्खियों में बनी हुई है। घर-घर में उसकी चर्चा हो रही है। शादी के महज एक महीने के अंदर पति राजा रघुवंशी की जान लेने के आरोप में सोनम गिरफ्तार हो चुकी है। और अब मेघालय पुलिस यूपी के गाजीपुर से सोनम को अपने साथ ले जा रही है।

सोनम को उत्तर प्रदेश से बिहार और फिर कोलकाता होते हुए गुवाहाटी-शिलांग ले जाया जा रहा है। रात भर सोनम ने ना खाना खाया, ना ही पुलिस से कोई बातचीत की।

बता दें, इंदौर की सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार किया जा चुका है। उस पर अपने पति राजा रघुवंशी की जान लेने का आरोप है। सोनम अपने पति राजा रघुवंशी के साथ हनीमून पर मेघालय गई थी। जहां दोनों अचानक गायब हो गए, बाद में राजा की बॉडी 2 जून को वेईसावडॉन्ग झरने के पास गहरी खाई में मिली। तब सोनम का कुछ पता नहीं चला, दावे किए गए कि उसका किडनैप किया गया है।

लेकिन सोनम जिंदा मिल गई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद उससे पुछताछ की गई। मेघालय पुलिस राजा की जान लेने के मामले में सोनम को मुख्य आरोपी मान रही है। सोनम को अब मेघालय पुलिस यूपी के गाजीपुर से अपने साथ ले जा रही है।

सोनम को उत्तर प्रदेश से बिहार और फिर कोलकाता होते हुए गुवाहाटी-शिलांग ले जाया जा रहा है। गिरफ्तारी के बाद जब सोनम को शिलांग पुलिस अपने साथ ले जा रही थी, उस दौरान सोनम ने पूरे रास्ते कोई बातचीत नहीं की, पूछे जाने पर सिर्फ इतना ही कहती रही कि मेरे सिर में दर्द हो रहा है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जब उसे खाने को कहा गया, तो उसने साफ मना कर दिया। बार-बार पूछने पर भी उसने कुछ नहीं खाया, सोनम ने ये भी कहा कि उसे तेज सिरदर्द है और वो सो नहीं पा रही।

शिलांग पुलिस ने रास्ते में कई बार आराम और भोजन के लिए रुकने की कोशिश की। लेकिन सोनम न तो कुछ खाने को तैयार हुई और न ही किसी से कोई बात की।

पुलिस ने जब उससे बात करने की कोशिश की, तो उसने पूरी तरह चुप्पी साध ली, हर बार एक ही बात मेरे सिर में दर्द हो रहा है। पूरे मामले में अब मेघालय पुलिस सोनम से पूछताछ करने वाली है, ताकि ये साफ हो सके कि साजिश की असली शुरुआत कहां से हुई।

इसमें कौन-कौन लोग शामिल थे, किसने क्या भूमिका निभाई और क्या राज कुशवाहा के अलावा कोई और तीसरा बड़ा नाम भी इसमें सामने आता है।

क्या सोनम सच बताती है, ये पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होने वाली है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it