Begin typing your search above and press return to search.
सोनम ने 'कलंक' के गाने पर किया रैम्प वॉक व डांस
अभिनेत्री सोनम कपूर आहुजा ने मुंबई में कैंसर पीड़ितों के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से कैंसर पेशेंट्स एड एसोसिएशन (सीपीएए) द्वारा आयोजित फैशन शो

मुंबई । अभिनेत्री सोनम कपूर आहुजा ने मुंबई में कैंसर पीड़ितों के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से कैंसर पेशेंट्स एड एसोसिएशन (सीपीएए) द्वारा आयोजित फैशन शो में डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला के लिए रैम्प वॉक किया। सोनम सुनहरे रंग के कपड़ों में खूबसूरत लग रही थी और उन्होंने करण जौहर की आने वाली फिल्म 'कलंक' के 'घर मोरे परदेशिया' गाने पर रैम्प वॉक भी किया।
सोनम के साथ करण और श्वेता बच्चन नंदा ने भी रैम्प वॉक किया।
यहां तक कि अमिताभ और जया बच्चन भी आगे की सीट पर बैठी हुई हैं, ताकि वे रैम्प पर चल रहे शानदार कार्यक्रम को देखने से चूक न जाएं। अमिताभ ने अपनी बेटी के रैम्प वॉक के दौरान वीडियो भी बनाई।
इन सबके अलावा, प्रीति जिंटा, फरहान अख्तर और अमृता अरोड़ा भी डिजाइनर शाइना एनसी के साथ रैंप पर नजर आए।
Next Story


