सोनम और आनंद की शादी की रस्में हुई शुरु
बॉलीवुड की फैशन आइकॉन और अनिल कपूर की लाडली सोनम कपूर और उनके ख़ास दोस्त आनंद आहूजा की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं

नई दिल्ली। बॉलीवुड की फैशन आइकॉन और अनिल कपूर की लाडली सोनम कपूर और उनके ख़ास दोस्त आनंद आहूजा की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। और अब से कुछ देर बाद दोनों सात फेरे लेकर पवित्र बंधन में बंध जाएंगे।



सोनम अपने शादी के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं जिसे अनुराधा वकील ने तैयार किया है वहीं दूल्हे राजा आनंद आहूजा की शेरवानी को फैशन डिजाइनर राधवेन्द्र राठौर ने तैयार किया है।


आपको बता दें कि यह शादी पंजाबी रीति रिवाज से की जा रही है। यह समारोह सोनम कपूर की मौसी कविता सिंह के बैंड स्टैंड बांद्रा स्थित बंगले सनटेक सिग्नेचर आइलैंड में हो रहा है।

इस शादी के लिए अमिताभ बच्चन, करण जौहर, जैकलीन फर्नांडिस सहित बॉलीवुड के कई सितारे वहां पहुंच गए हैं।








कपूर परिवार मेहमानों के स्वागत में लगे हुए हैं और पिता अनिल कपूर बेटी के इस रिश्ते से खुश है।








