सोनल मानसिंह ने नृत्य को योग से जोड़कर ‘योग पर्व’ का दिया संदेश
पद्मविभूषण से सम्मानित प्रख्यात नृत्यांगना एवं राज्यसभा सांसद सोनल मानसिंह ने योग को नृत्य से जोड़कर ‘योग पर्व’ का एक नया रचनात्मक संदेश देश को दिया है।

नयी दिल्ली । पद्मविभूषण से सम्मानित प्रख्यात नृत्यांगना एवं राज्यसभा सांसद सोनल मानसिंह ने योग को नृत्य से जोड़कर ‘योग पर्व’ का एक नया रचनात्मक संदेश देश को दिया है।
श्रीमती मानसिंह ने "योग पर्व "नामक एक वीडियो बनाकर यह संदेश फैलाने का प्रयास किया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस वीडियो के जरिए नृत्य की विभिन्न मुद्राओं को योग से जोड़कर नृत्य योग की अवधारणा पेश की है। इस वीडियो में श्रीमती मांन सिंह को भी योग की मुद्रा में दिखाया गया है ।
उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कहा है , “ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मैं आपको नृत्य योग पेश करती हूं। यह योग का आनंद भाव है।”
वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे कलाकार विभिन्न मुद्राओं में नृत्य कर योग कर रहे हैं। योग और नृत्य के इस अद्भुत मेल में भारतीय संस्कृति को देखा जा सकता है ।
श्रीमती सिंह हर वर्ष योग पर्व मनाती है। उन्होंने ट्वीट कर इस वीडियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संगीत नाटक अकादमी तथा राष्ट्रीय इंदिरा गांधी कला केंद्र आदि को भी टैग किया है।
श्रीमती सिंह का मानना है कि जीवन में नृत्य और योग को अपनाने से चित्त शान्त रहता है तथा जो व्यक्ति नृत्य अथवा योग करता है, वह स्वस्थ जीवन जीता है।


