सोनाक्षी सिन्हा ने कहा पिता को पसन्द आयी फिल्म ‘इत्तेफाक’
बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा को उनकी फिल्म ‘इत्तेफाक’ बेहद पसंद आयी है

मुंबई। बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा को उनकी फिल्म ‘इत्तेफाक’ बेहद पसंद आयी है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा-सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना की फ़िल्म 'इत्तेफ़ाक़' हाल ही में प्रदर्शित हुयी है। सोनाक्षी के पिता शत्रुध्न सिन्हा फिल्म के रहस्य से काफी रोमांचित हैं और इसमें अक्षय खन्ना द्वारा निभाए गये पुलिस के किरदार से प्रभावित होकर खुद को पुलिस का किरदार निभाने वाले व्यक्ति की कल्पना कर रहे हैं।
सोनाक्षी ने बताया कि शत्रुघ्न सिन्हा फिल्म और प्रस्तुति को लेकर वास्तव में प्रभावित हुये हैं। सोनाक्षी ने बताया कि ‘मेरे पिता को यह फिल्म काफी पसंद आयी और उन्होंने दो बार इसे देखा। मैंने लंबे समय से अपने काम से अपने पिता को प्रभावित होते हुये नहीं देखा था उन्हें ‘अकीरा’ और ‘लूटेरा’ में मेरा काम पसंद आया था और अब आया है। यहां तक कि जब उन्होंने ‘इत्तेफाक’ देखी तो उन्होंने मुझसे कहा कि एक अभिनेता के रूप में वह खुद को फिल्म में पुलिस अधिकारी के रूप में महसूस कर रहे हैं।
गौरतबल है कि करण जौहर, शाहरूख खान और बीआर स्टूडियोज ने ‘इत्तेफाक’फिल्म का निर्माण किया है। यह 1969 में इसी नाम से आयी फिल्म का रीमेक है जिसमें राजेश खन्ना और नंदा मुख्य भूमिका में नजर आए थे।


