बेटे ने वीडियो कॉल करके देखा मां का अंतिम संस्कार
राजस्थान में झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी के मंडावरा का रहने वाले शिक्षक सुरेन्द्र खारडिया कोरोना महामारी का लाॅकडाउन की वजह से अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सका

झुंझुनू। राजस्थान में झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी के मंडावरा का रहने वाले शिक्षक सुरेन्द्र खारडिया कोरोना महामारी का लाॅकडाउन की वजह से अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सका तथा वीडियो काॅल से ही अंतिम संस्कार के दर्षन किये।
दरअसल श्री खारडिया झालावाड जिले़ के मनोहरपुर में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। जो कि पिछले दिनों शुरू हुए लॉक डाउन के कारण से अपने गांव नहीं पहुंच सका।
सुरेंद्र की माता के पिछले करीब छह महीने से सांस की बीमारी होने से रविवार को उसका निधन हो गया। भीमसेना के तहसील अध्यक्ष सुरेश खारडिया ने बताया कि माता की तबियत सुबह अचानक से खराब हो गई। जिन्हें डॉक्टर के पास ले जाने के लिए में गाड़ी लेने के लिए चला गया। गाड़ी लेकर वापस लौटा तब तक माता ने अंतिम सांस ले ली थी।
माता के निधन के बाद अंतिम संस्कार में कोरोना महामारी के चलते लागू लॉक डाउन के कारण बड़ा भाई सुरेंद्र नहीं पहुंच सका। जिन्हें व्हाट्स एप वीडियो कॉल के जरिए माता का पूरा अंतिम संस्कार दिखाया गया।
इस दौरान सुरेंद्र ने नम आंखों के साथ में माता के अंतिम संस्कार देखा। वहीं अध्यापक सुरेंद्र ने बताया कि मेरे लिए इस समय देश की सेवा करना ही सर्वोपरी है। देश गंभीर परिस्थियों से गुजर रहा है। जिसमें में पूरा सहयोग कर रहा हूं।


