राजस्थान के लाल भी नौकायन में भारतीय स्वर्ण पदक विजेता टीम में शामिल
एशियन गेम्स 2018 में नौकायान प्रतियोगिता में पुरुषों की क्वाड्रपल स्कल्स स्पर्धा में भारत काे गोल्ड मेडल दिलाने वाली टीम में शामिल ओम प्रकाश ने देश के साथ साथ राजस्थान का भी मान बढ़ाया है

झुंझुनू। एशियन गेम्स 2018 में नौकायान प्रतियोगिता में पुरुषों की क्वाड्रपल स्कल्स स्पर्धा में भारत काे गोल्ड मेडल दिलाने वाली टीम में शामिल ओम प्रकाश ने देश के साथ साथ राजस्थान का भी मान बढ़ाया है।
भारत काे जकार्ता में खेले जा रहे एशियाई खेल 2018 में आज भारत की पुरूष नौकायन टीम ने इस स्पर्धा में देश को
पांचवां गोल्ड दिलाया है। इस चार सदस्यीय टीम में स्वर्ण सिंह, दत्तु भोकनल तथा सुखमीत के साथ झुंझूनूं (राजस्थान) के आेम प्रकाश शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि क्वाड्रपल स्कल्स स्पर्धा में एशियाई खेल के इतिहास में भारत ने दो बार गोल्ड मेडल जीता है और दोनों बार टीम में राजस्थान की भागीदारी रही है। इससे पहले वर्ष 2010 में सीकर (राजस्थान) के बजरंग लाल ताखर ने पुरुषों की सिंगल स्कल्स स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था। ओम प्रकाश राजस्थान के झुंझुनू जिले के बुडाना गांव का रहने वाला है तथा सेना में हवलदार है।


