Top
Begin typing your search above and press return to search.

कहीं लॉकडाउन बढ़ा तो कहीं अनलॉक की तैयारी, जानिए अपने राज्य का हाल

देश में कोरोना के मामलों में अब धीरे-धीरे कमी आ रही है

कहीं लॉकडाउन बढ़ा तो कहीं अनलॉक की तैयारी, जानिए अपने राज्य का हाल
X

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में अब धीरे-धीरे कमी आ रही है। कोरोना के संक्रमण में कमी के साथ है अब राज्यों में लगे कोरोना कर्फ्यू को भी खोलने की तैयारी चल रही है। जी हां मध्यप्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश तक में अब 1 जून से कोरोना कर्फ्यू को हटाने की तैयारी की जा रही है। जहां एक ओर कर्फ्यू को हटाने की तैयारी की जा रही है तो कहीं लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। जी हां राजधानी दिल्ली में 7 जून तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया है लेकिन दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरु की जाएगी। इसका मतलब ये ह कि लॉकडाउन के बीच ही धीरे धीरे अनलॉक की प्रक्रिया भी होगी जिसमें कई रुप से दिल्ली की जनता को रियायत दी जाएगी।

दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां 1 जून से कोरोना कर्फ्यू को हटाया जा सकता है। जी हां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार उन जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटाने पर विचार कर रही है जहां रिकवरी रेट ज्यादा है और नए मामले बहुत कम मिल रहे हैं। हालांकि जिन जिलों में अभी भी 100 से ज्यादा केस आ रहे हैं वहां कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी जाएगी। साथ ही पाबंदियां पहले की तरह ही जारी रहेंगी। यूपी के जिन जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटेगा, वहां भी रात्रिकालीन कर्फ्यू और साप्ताहिक बंदी जारी रह सकती है। आज रविवार को इन निर्णयों पर आखिरी मुहर लगेगी।

वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य में "कोरोना कर्फ्यू" के प्रतिबंधों में एक जून से चरणबद्ध तरीके से छूट के बावजूद सप्ताहांत के दौरान पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू रहेगा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक धीरे धीरे प्रदेश को अनलॉक किया जाएगा।

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को पाबंदी को सात जून तक बढ़ाने की घोषणा की थी। इसके अलावा पूर्वोत्तर के कई राज्यों ने भी पाबंदी बढ़ाने की घोषणा की है। नगालैंड में 11 जून तक लॉकडाउन लागू रहेगा। अरुणाचल प्रदेश के सात जिलों में सात जून तक पाबंदी रहेगी। वहीं, मणिपुर सरकार ने 11 जून तक सात जिलों में कर्फ्यू लागू रखने का फैसला किया है। मिजोरम ने भी आईजोल निगम क्षेत्र में छह जून तक पाबंदी बढ़ाने की घोषणा की है। मेघालय सरकार ने ईस्ट खासी हिल्स जिले में पूर्ण लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए आंशिक लॉकडाउन को 15 जून तक के लिए बढ़ा दिया है।

आपको बता दें कि केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गोवा ने कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर लॉकडाउन या अन्य पाबंदियां सोमवार से अगले एक हफ्ते से लेकर एक पखवाड़े तक बढ़ाने की घोषणा की है। देश में कोरोना के मामले भले ही कम हो रहे हों लेकिन मरने वालों की संख्या में अबी भी कुछ खास कमी नहीं आई है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it