Top
Begin typing your search above and press return to search.

वडोदरा मंडल पर ख़राब मौसम की वजह से कुछ ट्रेनें रद्द

पश्चिम रेलवे में गूजरात के वडोदरा मंडल पर ख़राब मौसम की वजह से दो जुलाई की कुछ ट्रेनें निरस्त रहेगी

वडोदरा मंडल पर ख़राब मौसम की वजह से कुछ ट्रेनें रद्द
X

वडोदरा। पश्चिम रेलवे में गूजरात के वडोदरा मंडल पर ख़राब मौसम की वजह से दो जुलाई की कुछ ट्रेनें निरस्त रहेगी ।

मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। ट्रेन नं. 09161 वलसाड–वड़ोदरा पैसेंजर स्पेशल, ट्रेन नं. 09162 वडोदरा- वलसाड पैसेंजर स्पेशल, ट्रेन नं. 22930 - वडोदरा - दहानु रोड सुपरफ़ास्ट, ट्रेन नं. 22929 - दहानु रोड - वडोदरा सुपरफ़ास्ट, ट्रेन नं 12929 - वलसाड-वडोदरा सुपरफ़ास्ट दो जुलाई को निरस्त रहेंगी।
इसी तरह दो जुलाई को ट्रेन नं. 12930 - वडोदरा - वलसाड सुपरफ़ास्ट, ट्रेन नं 19101 – विरार – भरूच एक्सप्रेस, सूरत – भरूच के बिच, ट्रेन नं 09158 – भरूच – सूरत पैसेंजर स्पेशल , ट्रेन नं 09171 – सूरत – भरूच पैसेंजर स्पेशल निरस्त रहेगी।

ट्रेन नं. 09495 – वड़ोदरा – अहमदाबाद पैसेंजर स्पेशल, ट्रेन नं. 09496 – अहमदाबाद – वड़ोदरा पैसेंजर स्पेशल, ट्रेन नं 19036 - अहमदाबाद – वड़ोदरा एक्सप्रेस, ट्रेन नं 19035 - वड़ोदरा – अहमदाबाद एक्सप्रेस, ट्रेन नं 09315 - वड़ोदरा – अहमदाबाद पैसेंजर स्पेशल 02 जुलाई को निरस्त रहेंगी।
ट्रेन नं. 09172 – भरूच – सूरत पैसेंजर स्पेशल, ट्रेन नं 09318 – आणंद – वड़ोदरा पैसेंजर स्पेशल 03 जुलाई को निरस्त रहेंगी।

उन्होंने रेल यात्रियों से निवेदन किया कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इएनक्यूयूआईआरवाय.आईएनडीआईएएनआरएआईएल.जीओवी.आईएन पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it