दलित समाज को कुछ लोग गुमराह कर राजनीतिक रोटियां सेक रहे: सिद्धार्थ सिंह
उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि दलित समाज को कुछ लोग गुमराह कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं।

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि दलित समाज को कुछ लोग गुमराह कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं।
सिंह आज यहां गोरखनाथ मंदिर में पत्रकारों से कहा कि दलित समाज को कुछ लोग गुमराह कर रहे हैं। केन्द्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में एससी-एसटी मामले में पुनर्विचार याचिका दाखिल की है,लेकिन कुछ लोग दलित समाज को भ्रमित कर देश और प्रदेश में दहशत फैलाने का कार्य का रहे हैं।
उन्होंने उम्मीद जताई कि यह भ्रम जल्द ही दूर हो जायेगा और दलित समाज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अपना सम्मान सुरक्षित महसूस करेगा। उन्होंने कहा कि दलित समाज के उत्थान के लिए मोदी और योगी द्वारा किये जा रहे कार्यों को यह समाज भुला नहीं पायेगा।
उन्होंने कहा कि आंदोलन के आड में हिंसा फैलाने का कार्य किया जा रहा है और जिन अराजक तत्वों ने हिंसा फैलाई है उसका सीसीटीवी फूटेज हमारे पास है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इनमें समाजवादी पाटी(सपा) एवं बहुजन समाज पाटी(बसपा) के लोग शामिल हैं और अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि आंदोलन के नाम पर हिंसा कत्तई उचित नहीं है। इससे प्रदेश सरकार सख्ती से निपटेगी। उन्होंने कहा कि जो भी लोग इसमें दोषी पाये जायेंगे उसके खिलाफ सख्त कार्रवायी की जायेगी।
बसपा सुप्रीमों मायावती द्वारा प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठाये जाने के सवाल पर श्री सिंह ने कहा कि उन्हें यह स्पष्ट करना होगा कि कल सोमवार को मेरठ में जो कुछ हुआ उसमें उनकी पार्टी का हाथ है या नहीं। इस सिलसिले में जो व्यक्ति गिरफ्तार किये गये हैं वह उनकी पार्टी के हैं या नहीं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश काे 15 साल मायावती ने बर्बाद किया, लेकिन ऐसा आगे नहीं होने वाला है, क्योंकि अब केन्द्र में मोदी और प्रदेश में योगी की सरकार है।


