12वीं टॉपर्स में से कोई सिविल जज,तो कोई बनना चाहता है सीए
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम बुधवार दोपहर जारी हुआ

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम बुधवार दोपहर जारी हुआ। 12वीं के नतीजे में रायपुरियंस ने भी परचम लहराया और 79.96 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं, जिसमें बालिकाओं का प्रतिशत 83.64 तथा बालकों का प्रतिशत 75.36 रहा। इस दौरान विद्यार्थियों का लक्ष्य किसी का सिविल जज तो किसी का सीए बनने का है।
नेशनल वालीबाल प्लेयर अंडर.17 कुंदन बियानी ने 12वीं कामर्स से 95.60 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में 9वां स्थान हासिल किया। प्रियदर्शनी कालोनी निवासरत व एसडी हायर सेंकडरी स्कूल के छात्र कुंदन खेल के प्रति रूचि के चलते मैदान में काफ ी समय पसीना बहाता है।
इसलिए पढ़ाई में समय नहीं दे पा रहा था लेकिन स्कूल में कक्षा के समय शिक्षकों द्वारा पढ़ाई गए विषयों को पूरा ध्यान पूर्वक पढ़ता रहा। परीक्षा के एक महीने पहले रिविजन करना शुरू किया। परीक्षा के समय रात.रात पढ़ाई की। कुंदन का कहना है कि यदि हम लक्ष्य बनाकर तैयारी कर स्मार्ट वर्क करें तो सफलता मिलती है। पिता गिरिराज बियानी बिजनेसमैन और माँ शिखा गृहणी हैं।
एसडी हायर सेंकडरी स्कूल व वल्लभ नगर निवासी मुस्कान सिंह ने 12वीं कामर्स से 95.60 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए प्रदेश में 9वां स्थान हासिल की। उनका कहना है कि स्कूल में जो पढ़ाई होती थी उसे ही घर आकर नियमित रिविजन करती थी। सुबह चार बजे से उठकर पढऩा स्कूल आने के बाद शाम से रात तक पढ़ाई करने को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लिया था। सालभर पढ़ाई करने का फायदा यह हुआ कि परीक्षा के समय विषय पूरा करने का अधिक तनाव नहीं था। प्रावीण्य सूची में आने से घरवाले भी बहुत खुश हैं। मुस्कान ने बताया कि उनके पिता संजय कुमार सिंह निजी कंपनी में कार्य करते हैं मां गृहणी हैं।
मेरा लक्ष्य सिविल सर्विसेस में जाने का है उसकी तैयारी में जुट गई हूं। शिशु निकेतन इंग्लिश मीडियम हायर सेंकडरी स्कूल डब्ल्यूआरएस कालोनी में पढऩे वाली भनपुरी निवासी 12वीं की छात्रा दिव्या सुनवार ने 95.60 प्रतिशत के साथ प्रदेश में नौंवा स्थान हासिल किया। नेहा का कहना है कि मुझे कामर्स विषय पसंद था इसलिए 11वीं से विषय चयन कर पढ़ाई शुरू कर दी थी। स्कूल में बताए सवालों को हल करना घर आकर उसे फिर से रिवीजन करती। समस्या आने पर शिक्षकों का मार्गदर्शन मिलता रहा। तीन से चार घंटे घर पर सेल्फ स्टडी करती थी जिसका फायदा मुझे मिला। पिता महेश कुमार सुनवार निजी कंपनी में मैनेजर हैंए मां नंदिनी गृहणी हैं।
ग्रेजुएशन के बाद सिविल सर्विसेस की तैयारी करुंगी। बजरंग पारा सड्डू निवासी नेहा निषाद ने 95.60 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में 9वां स्थान हासिल किया। वह साकेत विद्यालय दलदल सिवनी की छात्रा हैं। सीए बनने का सपना था इसलिए कामर्स लेकर पढ़ाई की। स्कूलए कोचिंग के शिक्षकों ने जो पढ़ाया और मार्गदर्शन दिया उसे ध्यान लगाकर किया। इसके साथ घर पर तीन घंटे रोजाना पढ़ाई की। लक्ष्य साफ था कि मुझे अच्छे अंक लाना है। प्रावीण्य सूची में आने से मैं बहुत खुश हूं। पिता भोजराज निषाद रेलवे कर्मचारी हैं और मां पूर्णिमा गृहणी हैं।
पढ़ाई में माता.पिता ने हमेशा सपोर्ट किया। कठिनाइयों पर मार्गदर्शन मिलता रहा। अब आगे सीए बनना चाहती हूं इसके लिए तैयारी में जुट गई हूं। स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल अभनपुर के छात्र कृष्णा सिखेरिया ने गणित विषय में 95.40 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया। कृष्णा का लक्ष्य आईआईटी से बीई करने का है इसलिए गणित विषय लेकर मैंने शुरुवात से ही मेहनत शुरू कर दी थी।
रोजना छह से सात घंटे पढ़ाई करता था। विषयों को बेहतर समझने के लिए आनलाइन क्लास भी ज्वाइन किया। पिता बसंत कुमार सिखेरिया और मां सुनीतां ने हमेशा मार्गदर्शन दिया इससे कठिनाइयां आसान हो गई। मैंने जेईई मेन क्वालीफाइ कर लिया है एडवांस की तैयारी कर रहा हूं ताकि आईआइटी में प्रवेश पा सकूं।


