Top
Begin typing your search above and press return to search.

यादें 2016 - खेल के मैदान से

यादें 2016 - खेल के मैदान से

यादें 2016 - खेल के मैदान से
X

यादें 2016 - खेल के मैदान से

* ब्रिक्स अण्डर-17 चैम्पियनशिप

मडगांव (गोवा) में 15 अक्टूबर को खेले गए ब्रिक्स फुटबॉल अण्डर-17 चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में ब्राजील ने दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से हराकर खिताब जीत लिया।

* संतोष ट्रॉफी

13 मार्च को नागपुर में सर्विसेज ने महाराष्ट्र को पराजित कर 70वीं संतोष टॉफी फुटबॉल चैम्पियनशिप जीत ली।

* आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप

3 अप्रैल को कोलकाता में कप्तान डेरेन सैमी के नेतृत्व में बेस्ट इण्डीज की पुरुष क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को हराकर आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2016 का खिताब जीत लिया।

* आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप

कप्तान स्टैफरी टेलर के नेतृत्व में वेस्ट इण्डीज महिला क्रिकेटर टीम ने 3 अप्रैल को आस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2016 जीत लिया।

* आईसीसी अण्डर-19 विश्व कप

बांग्लादेश के मीरपुर में 14 फरवरी को वेस्टइण्डीज ने भारत को पांच विकेट से पराजित किया पहली बार अण्डर-19 विश्व कप जीता।

* एशियाई चैम्पियन्स ट्रॉफी हॉकी

भारत की हॉकी टीम ने 30 अक्टूबर को कुआन्तन (मलेशिया) में सम्पन्न एशियाई चैम्पियन्स ट्रॉफी हॉकी प्रतिस्पद्र्धा के फाइनल में पाकिस्तान को 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

* अण्डर-18 पुरुष एशिया कप

भारत ने 30 सितम्बर को मेजबान बांग्लादेश को 5-4 से हराकर चौथे अण्डर-18 पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेण्ट 2016 का खिताब जीत लिया।

* 25वां सुल्तान अजलान शाह कप

ऑस्ट्रेलियाई हॉकी टीम ने भारत को हराकर 16 अप्रैल को 25वां सुल्तान अजलान शाह हॉकी कप 2016 जीत नौंवीं बार लिया।

* चाइना ओपन सुपर सीरीज

पीवी सिन्धु ने 20 नवम्बर को महिला एकल वर्ग के फाइनल में सुन यू (चीन) को हराकर अपना पहला सुपर सीरीज प्रीमियर खिताब जीता।

* विश्व टीम चैम्पियनशिप टेबल टेनिस

भारत की पुरुष टेनिस टीमों ने 6 मार्च को विश्व टीम टेबल टेनिस चैम्पियनशिप की दूसरी डिवीजन में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में पुरुष टीम ने ब्राजील को, जबकि महिला टीम ने लक्जमबर्ग को पराजित किया।

* गोल्फ: विश्वकप

मेलबॉर्न में 27 नवम्बर को सम्पन्न विश्व कप गोल्फ चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में थोर्बजॉर्न ऑलेनसन तथा सैरिन क्जेल्डसन की डेनमार्क की जोड़ी ने खिताबी जीत दर्ज की।

* शतरंज : विश्व चैम्पियनशिप

वर्तमान विश्व चैस चैम्पियन मैग्नम कार्लसन (नॉवें) ने 30 नवम्बर को अपने रूसी प्रतिद्वंद्वी सर्जेई कारजाकिन को चार अतिरिक्त बाजियो के टाइब्रेकर में मात देकर तीसरी बार विश्व शतरंज चैम्पियनशिप का खिताब जीतकर विश्व चैपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।

* आईएसएसएफ चैम्पियन्स ट्रॉफी

भारतीय शूटर जीतू राय ने बोलोग्ना (इटली) में 9 अक्टूबर को आईएसएसएफ चैम्पियन्स ट्रॉफी जीत ली।

* जूनियर विश्व कप 2016

- जर्मनी में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर निशानेबाजी विश्व कप में भारतीय निशानेबाज 6 मई को तीन स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक के साथ टूर्नामेन्ट में चौथे स्थान पर रहे।

* कबड्डी विश्व कप

अहमदाबाद में 22 अक्टूबर को खेले गए कबड्डी विश्व कप 2016 के फाइनल मैच में भारत ने ईरान को 38-29 से हराकर लगतार तीसरी बार यह खिताब जीत लिया।

* एशिया चैम्पियनशिप-वाह कैण्टोनमेण्ट (पाकिस्तान) में 6 मई को खेले गए 2016 एशिया कबड्डी चैम्पियनशिप फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को पराजित कर खिताब पर कब्जा किया।

* भारतीय स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने 22 मई को आबूधाबी एशियाई 6 रेड स्नूकर खिताब जीत कर एशियाई तथा विश्व खिताब (6-रेड में) जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

* विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप

विश्व के नम्बर एक स्नूकर खिलाड़ी मार्क सेल्बी (इंग्लैण्ड) ने 2 मई को विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया।

* तीरन्दाजी विश्व कप

भारतीय तीरन्दाजी टीम की खिलाड़ी दीपिका कुमारी और अतानु दास ने 19 जून को अन्ताल्या (तुर्की) में आयोजित तीरन्दाजी विश्व कप में रजत पदक जीता।

* विम्बलडन

पुरुष एकल वर्ग में एण्डी मरे (यूके) ने मिलोस राओनिच (कनाडा) को हराकर इस प्रतियोगिता में अपना दूसरा खिताब जीता, वहीं महिला एकल वर्ग में सरेना विलियम्स (यूएसए) ने एन्जेलिक कर्बर (जर्मनी) को हराकर अपना सातवां विम्बलडन खिताब जीता और स्टेफी ग्राफ (जर्मनी) के 22 ग्रैण्ड स्लैम खिताबों के रिकॉर्ड की बराबरी की।

* फ्रेंच ओपन

सर्बिया के नोबाक जोकोविच अपना 12वां प्रमुख खिताब जीत टेनिस के चारों ग्रैण्ड स्लैम (ऑस्ट्रेलियन, फ्रैंच, विम्बलडन और यूएसए ओपन) खिताब जीतने वाले दुनिया के 8वें पुरुष खिलाड़ी बन गए।

* डेविस कप

27 नवम्बर को खेले गए रिवर्स सिंगल्स मुकाबलों में जुआन मार्टिन डेल-पोत्रो और फेड्रिको डेल्बॉनिस ने अपने मैच जीतकर अर्जेण्टीना को पहली बार डेविस कप विजेता बना दिया।

* पेरिस मास्टर्स 2016

ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी एण्डी मरे ने 6 नवम्बर को खेले गए पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेण्ट 2016 के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में जॉन इस्नर (यूएसए) को हराकर 2016 सत्र का आठवां खिताब अपने नाम किया।

* शंघाई मास्टर्स 2016

शंघाई (चीन) में 16 अक्टूबर को खेले गए शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेण्ट 2016 के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में एण्डी मरे (यूके) ने रॉबर्ट बॉतिस्ता आगुत (स्पेन) को हराकर खिताब अपने नाम किया।

* चीन ओपन 2016

बीजिंग (चीन) में 9 अक्टूबर को खेले गए चीन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में एण्डी मरे (ब्रिटेन) ने ग्रिगोर दिमित्रोव (बुल्गारिया) को हराकर खिताबी जीत प्राप्त की।

* टोरण्टो मास्टर्स 2016

विश्व के नम्बर एक-टेनिस खिलाड़ी नोबाक जोकोविच (सर्बिया) ने 31 जुलाई, 2016 को (कनाडा) में आयोजित हुई टोरण्टो मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता 2016 में केई निशिकोरी (जापान) को हराकर पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीत लिया।

--

* रियो ओलंपिक में खेल हस्तियां जिन्होंने बनाए कीर्तिमान

उसैन बोल्ट: जमैका के प्रसिद्ध धावक उसैन बोल्ट ने 'ट्रिपल-ट्रिपलÓ का अविस्मरणीय कीर्तिमान स्थापित किया। उसने लगतार तीन ओलम्पिक खेलों में 100, 200 मीटर तथा 4&100 मीटर की स्पद्र्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। इसके साथ ही उसैन बोल्ट ने ओलम्पिक खेलों से संन्यास की घोषणा की।

माइकल फेल्प्स: विश्व के महानतम एथलीटों में शामिल अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स ने रियो 2016 ओलम्पिक खेलों की विभिन्न तैराकी प्रतिस्पद्र्धाओं में 5 स्वर्ण तथा 1 रजत पदक प्राप्त किया। माइकल फेल्प्स ने अब तक 23 ओलम्पिक स्वर्ण, 2 रजत तथा 2 कांस्य पदक प्राप्त किए हैं।

रेन कियान: रेन कियान ओलम्पिक खेलों में सबसे कम आयु की स्वर्ण पदक विजेता बन गई हैं। चीन की इस 15 वर्षीय एथलीट ने महिलाओं को 10 मीटर प्लेटफॉर्म डाइविंग स्पद्र्धा का स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।

--

क्रिकेट

- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वेस्टइंडीज में 200 रन की पारी खेली थी। इस पारी के साथ ही विराट विदेश में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने।

- भारतीय युवा बल्लेबाज करुण नायर ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में नाबाद 303 रनों की पारी खेली और भारत को 759 रनों के रिकॉर्ड स्कोर तक पहुंचाया। तिहरा शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बने।

- भारत ने न्यूजीलैण्ड को शृंखला में क्लीन स्वीप (3-0) किया।

- भारत ने इंग्लैंड को 5 टेस्ट मैचों की शृंखला में (4-0) से हराया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it