Begin typing your search above and press return to search.
कुछ बिल्डर जनता की कमाई गबन करना चाहते हैं : दिनेश शर्मा
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने गुरुवार को कहा कि कुछ बिल्डर जनता की कमाई गबन करना चाहते हैं

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने गुरुवार को कहा कि कुछ बिल्डर जनता की कमाई गबन करना चाहते हैं।
ग्रेटर नोएडा उद्योग व्यापार मंडल द्वारा जीएसटी पर आयोजित एक गोष्ठी में भाग लेने पहुंचे उपमुख्यमंत्री ने कहा, "कुछ बिल्डर जनता की गाढ़ी कमाई का गबन कर भागने की फिराक में हैं। उन्हें हर हालत में रोका जाए तथा जनता के पैसे वापस दिलवाएं।"
उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा, "वह जिले के सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि नकल पर प्रभावी रूप से रोक लगाई जा सके।"
उन्होंने उद्यमियों की समस्या सुनी और अधिकारियों को उद्योगपतियों की समस्या को वरीयता से हल करने के निर्देश दिए।
Next Story


