सोमालिया: कार बम धमाके में संयुक्त राष्ट्र के 4 सुरक्षाकर्मी घायल
सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय परिसर में आज हुए एक कार बम धमाके में संयुक्त राष्ट्र के कम से कम चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए ।

मोगादिशू । सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय परिसर में आज हुए एक कार बम धमाके में संयुक्त राष्ट्र के कम से कम चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए । पुलिस ने बताया कि अलकायदा के सहयोगी संगठन अल शबाब के विद्रोहियों ने इस बम धमाके की जिम्मेदारी ली है।
घटना स्थल पर मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मेजर नूर ओसमान ने इस कार बम धमाके में संयुक्त राष्ट्र के लिए काम कर रहे चार सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की पुष्टि की है । ओसमान के अनुसार बम संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम(यूएनडीपी) के कार्यालय के परिसर में खड़ी एक कार में रखा गया था ।
अल-शबाब के प्रवक्ता शेख अब्दिआसिस अबू मुसाब ने एक वक्तव्य जारी कर इस कार बम धमाके की जिम्मेदारी ली। गौरतलब है कि आतंकवादी पश्चिम समर्थित सरकार को हटाने और इस्लाम को सोमालिया में लागू कराने के लिए अक्सर राजधानी में इस प्रकार के हमले किया करते हैं।


