एक छत के नीचे हो रहा शिकायतों का समाधान
आज नगर निगम रायपुर के जोन 3 शंकरनगर पानी टंकी परिसर कार्यालय में जोन के सभी वार्डो हेतु तीसरे चरण में राज्य शासन के निर्देश पर लोक समाधान शिविर लगाया गया....

रायपुर । आज नगर निगम रायपुर के जोन 3 शंकरनगर पानी टंकी परिसर कार्यालय में जोन के सभी वार्डो हेतु तीसरे चरण में राज्य शासन के निर्देश पर लोक समाधान शिविर लगाया गया। लोक समाधान शिविर नगर निगम जोन 4 के सभी वार्डो हेतु 15 अपै्रल को टाउनहाल प्रांगण में लगाया जाएगा। जोन 4 का लोक समाधान शिविर सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक के निर्धारित समय में लगाया जाएगा एवं शिविर में शासन के विभिन्न विभागों द्वारा शिविर तिथि में उनके विभाग से संबंधित प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण/समाधान की जानकारी का प्रतिवेदन दिया जाएगा।
इस संबंध में जोन 3 कमिश्नर एवं लोक समाधान शिविर नोडल अधिकारी रमेश जायसवाल ने बताया कि 15 विभागो की उपस्थिति में जोन 3 में लोक समाधान शिविर लगाया गया। रायपुर उत्तर विधायक श्रीचंद सुन्दरानी, जोन 3 अध्यक्ष डॉ. प्रमोद साहू, गुरूगोविंद सिंह वार्ड पार्षद मिलिंद गौतम सहित नगर निगम अपर आयुक्त आशीष टिकरिहा ने लोक समाधान शिविर में सीधे आम जनता से संवाद किया।
नागरिको की मांगो एवं शिकायतो पर उनसे प्रत्यक्ष में चर्चा की एवं मांगों एवं शिकायतों के समाधान की नागरिको से सीधे जानकारी लेने के बाद लोक समाधान की दिशा में प्रशासनिक तौर पर किये गये प्रयासो को संतोषजनक निरूपित करते हुए रायपुर उत्तर विधायक सुन्दरानी ने रायपुर नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रशासनिक अमले की चुस्त कार्यप्रणाली की प्रशंसा की ।
रायपुर उत्तर विधायक सुन्दरानी, जोन 3 अध्यक्ष डॉ. साहू , अपर आयुक्त टिकरिहा ने लोक समाधान शिविर का पूर्ण वांछित लाभ सभी आवेदको को दिया जाना सुनिष्चित करने के निर्देश जोन 3 अधिकारियों को दिये। शिविर में पूर्व तिथि तक कुल 1902 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें 453 शिकायते एवं 1451 मांगे थीं। नगर निगम रायपुर से संबंधित 357 शिकायते एवं 502 मांगे थी। शेष 96 शिकायते एवं 949 मांगे शासन के अन्य विभागो से संबंधित थी। जिन्हे निराकरण हेतु संबंधित शासकीय विभाग को आनलाईन /पत्र के माध्यम से प्रेशित किया गया।


