पारिवारिक समस्याओं का समाधान परिवार के सदस्यों के सामंजस्य से करें : हर्षिता पाण्डेय
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय राज्य मंत्री दर्जा एवं सदस्य श्रीमती ममता साहू द्वारा कलेक्टारेट के प्रगति सभा कक्ष जिले के महिला आयोग में दर्ज

बलौदाबाजार-भाटापारा । राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय राज्य मंत्री दर्जा एवं सदस्य श्रीमती ममता साहू द्वारा कलेक्टारेट के प्रगति सभा कक्ष जिले के महिला आयोग में दर्ज प्रकरणों की सुनवाई अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन की उपस्थिति में की गई। जिले से शारीरिक, मानासिक, दहेज, टोनही प्रताड़ना, मारपीट, अपहरण, शारीरिक शोषण के कुल 26 प्रकरण प्राप्त हुए थे। उक्त प्रकरणों में से 18 प्रकरणों का छत्तीसगढ़ महिला आयोग अध्यक्ष द्वारा दोनों पक्षों की उपस्थिति में समाधान, 3 प्रकरण नस्तीबद्ध तथा दो नए प्रकरण दर्ज किए गए। महिला आयोग अध्यक्ष ने सर्वसमाज से महिलाओं की गरिमा एवं सम्मान का ध्यान रखने, पारिवारिक समस्याओं को परिवार के सदस्यों के सामंजस्य से समाधान करने का आग्रह किया।
छत्तीसगढ़ महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय द्वारा टोनही प्रताड़ना प्रकरण का त्वरित निराकरण करते हुए पीड़ित पक्ष के परिजनों को पीड़ित के जीवनयापन एवं आवासीय व्यवस्था करने के लिए सख्त हिदायत दी गई। महिला आयोग अध्यक्ष ने जातिगत बहिष्कार के मामलों में पीड़ित पक्ष को समाज प्रमुखों द्वारा दिए गए अर्थदंड की राशि को ब्याज सहित पीड़ित पक्ष को वापस करने के निर्देश दिए। पारिवारिक विवाद का समाधान करते हुए शासकीय विभाग मे पदस्थ कर्मचारी को अपनी गर्भवती पत्नी का ध्यान रखने, एक अन्य मामले की सुनवाई में प्रकरण सही नही पाए जाने पर प्रकरण को नस्तीबद्ध करते हुए आवेदक को आवश्यक दिशा निर्देश देने के निर्देश दिए।


