डोकलाम विवाद का हल निकाल लिया गया है: सुषमा स्वराज
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि डोकलाम विवाद को राजनयिक सूझबूझ के तहत सुलझा दिया गया है और वहां स्थिति में तिलभर का भी परिवर्तन नहीं है

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि डोकलाम विवाद को राजनयिक सूझबूझ के तहत सुलझा दिया गया है और वहां स्थिति में तिलभर का भी परिवर्तन नहीं है।
स्वराज ने लोकसभा में एक पूकर प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी देते हुए कहा “राजनयिक सूझबूझ के जरिए डाेकलाम विवाद का हल निकाल लिया गया है। वहां तिलभर का भी परिवर्तन नहीं है।”
विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति झी जिंगपिंग के बीच चीन के वुहान शहर में 27 और 28 अप्रैल को हुई पहली अनौपचारिक शिखर बैठक को सफल बताया और कहा कि इस मुलाकात का कोई ‘छिपा एजेंडा’ होने का आरोप बेबुनियाद है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अनौपचारिक शिखर बैठक के लिए कोई छिपा एजेंडा नहीं था।
उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के बीच हुई पहली अनौपचारिक शिखर बैठक सफल और साैहार्दपूर्ण रही है। इस सौहार्दपूर्ण माहौल में प्रधानमंत्री ने चीन के राष्ट्रपति को दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक भारत में करने और इसमें इसमं शामिल होने का आमंत्रण दिया है और चीनी राष्ट्रपति ने इस आमंत्रण को स्वीकार किया है। दोनों देशों के बीच दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक अगले साल आयोजित की जाएगी।
यह पूछने पर कि चीनी सेना ने डोकलाम में अंदर तक अपनी पैठ बना ली है और उसके लोग सिलीगुड़ी तक पहुंच बना रहे हैं, विदेश मंत्री ने कहा किह हमें इस बात की खुशी है कि डोकलाम विवाद को राजनयिक प्रयासों के तहत सुलझा लिया गया है।


