समाधान शिविर का लोगों ने किया बहिष्कार
समाधान शिविर में कर्मचारियों के लेट में पहुुंचने और पचरईया नाला के निर्माण का कार्य शुरू नहीं करने के कारण वार्ड नम्बर 4 नागरिकों ने आज समाधान शिविर का बहिष्कार कर दिया....

तखतपुर। समाधान शिविर में कर्मचारियों के लेट में पहुुंचने और पचरईया नाला के निर्माण का कार्य शुरू नहीं करने के कारण वार्ड नम्बर 4 नागरिकों ने आज समाधान शिविर का बहिष्कार कर दिया समाधान शिविर शुरू नहीं होने की जानकारी सीएमओ को दिए जाने के बाद सीएमओ शिविर स्थल पर पहुंचीं और तहसीलदार से इसकी चर्चा की तहसीलदार ने पार्षद से चर्चा कर दिए आश्वासन के बाद 12 बजे शिविर शुरू हो पाया।
नगर पालिका तखतपुर के वार्ड क्रमांक 4 का समाधान शिविर आज सुभाष नगर में नगरपालिका द्वारा आयोजित किया गया था शिविर 9 बजे शुरू होना था पर 10 बजे तक शिविर प्रांरभ नही हुआ था वार्ड के नागरिक आकर खड़े थे और कर्मचारियों का इंतजार कर रहे थे पार्षद टेकचंद कारड़ा शिविर स्थल पर दिए गए आवेदन पत्रों की जानकारी लेने पहुंचे तब पता चला कि समाधान शिविर शुरू ही नहीं हुआ था इसके बाद उन्होंने जमकर नाराजगी दिखाई और शिविर का बहिष्कार वार्डवासियों के साथ कर दिया इसके बाद शिविर में किसी प्रकार की गतिविधि नहीं होने दी और शिविर स्थल पर पचरईया नाले की निर्माण को लेकर दिए गए ज्ञापन में क्या समाधान किया गया इसकी जानकारी मांगी गई।
शिविर स्थल पर कोई भी जानकारी नहीं दिए जाने पर वार्ड के नागरिक भी आक्रोशित हो गए और उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग की गई जहां समाधान शिविर प्रभारी श्री जायसवाल ने इसकी जानकारी सीएमओ श्रीमती सुषमा तिवारी को दी जहां सीएमओ ने पार्षद श्री कारड़ा और वार्डवासियों से एक एक विषय पर बात की और वार्डवासी तहसीलदार और एसडीएम के आने पर ही किसी भी विषय पर चर्चा करने की बात अड़े रहे तब तहसीलदार श्री जोशी ने मोबाइल पर पार्षद से बात कर बताया कि वे बाहर है शिविर को शुरू होने दे एक दो दिन में बैठकर सभी समस्याओं पर चर्चा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।


