Top
Begin typing your search above and press return to search.

बढ़ईपाली शिविर में सैकड़ों आवेदन का स्थल पर ही निराकरण

पिथौरा विकासखंड के ग्राम बढ़ईपाली में बुधवार को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया

बढ़ईपाली शिविर में सैकड़ों आवेदन का स्थल पर ही निराकरण
X

महासमुंद । पिथौरा विकासखंड के ग्राम बढ़ईपाली में बुधवार को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्राप्त 107 आवेदनों में से 101 आवेदनों का शिविर स्थल में ही निराकरण किया गया। शेष आवेदनों के निराकरण के लिए समय-सीमा दी गई।

सबसे ज्यादा आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग 25, राजस्व विभाग को 23, खाद्य विभाग को 10, विद्युत विभाग को 11, पीएचई को 9 तथा शिक्षा विभाग को तीन आवेदन प्राप्त हुए।

शिविर में क्षेत्रीय विधायक चुन्नीलाल साहू, पिथौरा के जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पीयूष अग्रवाल, जनपद सदस्य किरण दीवान, अपर कलेक्टर मोहम्मद शरीफ खान, अनुविभागीय दंडाधिकारी पी.सी. एक्का, सरपंच सागरचंद बरिहा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

शिविर में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा बारी-बारी से राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा अधिकारियों ने मंच के माध्यम से उसके विभागों से प्राप्त आवेदन पत्रों और उन पर की गई कार्रवाई के बारे में भी जानकारी दी।

शिविर को संबोधित करते हुए विधायक साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में राज्य व जिले के विकास के लिए सभी क्षेत्रों में अनेक योजनाएं चलाई जा रही है और इनके माध्यम से अब घर तक पहुंचकर भी ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से आम नागरिकों की अधिकांश समस्याओं का निराकरण मौके पर ही हो जाता है। उन्हें जिला कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दो महिला स्वसहायता समूह को 20-20 हजार रूपए का चेक प्रदाय किया गया। इनमें ग्राम बेलडीह के वार्ड क्रमांक 4 के महिला स्वसहायता समूह एवं हरदी के गंगा महिला स्वसहायता समूह, कृषि विभाग द्वारा दो किसान ग्राम बढ़ईपाली के लखनलाल साहू एवं बाजकाटा के हिराधर सोम को नेपसेक पावर स्प्रेयर तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा तीन महिलाओं को वृध्दा पेंशन की स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया, इनमें ग्राम खेड़ीगांव के श्रीमती धानबाई, श्रीमती गणेशिया एवं श्रीमती हेमिन बाई शामिल है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it