सोली सोराबजी का निधन न्यायिक इतिहास के एक युग का अंत: रविशंकर प्रसाद
विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पूर्व एटर्नी जनरल एवं सुविख्यात कानूनविद सोली सोराबजी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

नयी दिल्ली। विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पूर्व एटर्नी जनरल एवं सुविख्यात कानूनविद सोली सोराबजी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा कि सोली सोराबजी का निधन वास्तव में भारत के विधिक एवं न्यायिक इतिहास के एक युग का अंत है। वह महान अधिवक्ता, देश के सर्वश्रेष्ठ संविधान विशेषज्ञों में से एक, पूर्व एटर्नी जनरल और संगीत प्रेमी तथा बहुत ही संवेदनशील व्यक्ति थे।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इन सबसे ऊपर नागरिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता थी। वर्ष 1975 के आपातकाल के दौरान नागरिक स्वतंत्रता हनन के खिलाफ संघर्ष के कारण सोली सोराबजी का कद बहुत ऊंचा हुआ। उनका निधन निश्चित तौर पर एक बड़ी क्षति है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह हमेशा उन्हें शुभकामनाएं देते रहे। श्री प्रसाद ने कहा, “उनकी यह टिप्पणी ‘रवि कैसे हो?’ हमेशा मेरी यादों में रहेगी। उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।”


