सैनिकों ने कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश काे नाकाम किया
जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में कल रात सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश काे नाकाम कर दिया। यह असफल प्रयास केरन सेक्टर में किया गया था।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में कल रात सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश काे नाकाम कर दिया।
यह असफल प्रयास केरन सेक्टर में किया गया था।
सेना प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने आज बताया कि सीमा पर तैनात सैनिकाें ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे कुछ आतंकवादियों को देखकर उन्हें ललकारा ।
इन आतंकवादियों ने उन पर स्वचलित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी इसका करारा जवाब दिया और गोलीबारी के बाद आतंकवादी पाकिस्तानी सीमा में भाग गए।
सुरक्षा बलों ने घुसपैठ स्थल से दो असाल्ट रायफल,चार मैगजीन,60 गोलियां, एक पिस्तौल और अन्य सामग्री बरामद की है। अासपास के क्षेत्रों से सुरक्षाकर्मियों को इन आतंकवादियों की तलाश में लगाया गया है। सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में अब तक सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में 38 आतंकवादी मारे जा चुके हैं और सात जवान शहीद हो चुके हैं।


