सूडान में हिंसा में शामिल नौ सैनिक बर्खास्त
सूडान की परिवर्ती सैन्य परिषद (टीएमसी) ने हाल ही में हुयी हिंसा में शामिल त्वरित सहायता बल (आरएसएफ) के नौ सदस्यों को आज बर्खास्त करने के बाद गिरफ्तार कर लिया

खार्तूम। सूडान की परिवर्ती सैन्य परिषद (टीएमसी) ने हाल ही में हुयी हिंसा में शामिल त्वरित सहायता बल (आरएसएफ) के नौ सदस्यों को आज बर्खास्त करने के बाद गिरफ्तार कर लिया।
टीएमसी के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, “हाल ही में एल ओबैद शहर में हुए गोलीबारी तथा ओमदुरमन शहर में जो हुआ उसको ध्यान में रखते हुए नौ सैनिकों को बर्खास्त करने के साथ ही गिरफ्तार किया गया है।”
इससे पहले टीएमसी सुरक्षा समिति ने गुरुवार को कहा था कि सोमवार को एल ओबैद में हुयी गोलीबारी के अपराधियों की पहचान आरएसएफ के सदस्यों के रूप में हुयी है जो कि सूडान में फ्रेंच बैंक की सुरक्षा में तैनात थे।
उल्लेखनीय है कि एल ओबैद में स्कूली बच्चों को निशाना बना कर हुयी गोलीबारी में पांच की मौत हो गयी थी जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए थे। इस घटना से क्रोधित लोगों , विशेषकर स्कूली छात्रों ने कई शहरों में प्रदर्शन किया था।


