सौर ऊर्जा प्लांट से एक्सपोमार्ट में बिजली की होगी आपूर्ति
इंडिया एक्सपोमार्ट ने वैकल्पिक ऊर्जा की तरफ रुख करते हुए रूफ टॉप सोलर इनर्जी प्लांट लगाया है, जिसके उद्घाटन के साथ राउंड टेबल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, वैकल्पिक ऊर्जा पर विस्तार से चर्चा की गई
ग्रेटर नोएडा। इंडिया एक्सपोमार्ट व सेंटर ने वैकल्पिक ऊर्जा की तरफ रुख करते हुए रूफ टॉप सोलर इनर्जी प्लांट लगाया है, जिसके उद्घाटन के साथ राउंड टेबल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, वैकल्पिक ऊर्जा पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बृजेश पाठक कैबिनेट मंत्री अतिरिक्त ऊर्जा संसाधन उत्तर प्रदेश सरकार तथा आनंद कुमार, सचिव, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार ने रूफ टॉप प्लांट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर दादरी विधायक तेजपाल नागर भी मौजूद रहे। मार्ट में लगे सोलर ऊर्जा प्लांट से 2 मेगावॉट बिजली का उत्पादन से बिजली के खर्च में कमी आएगी।
एक्सपोमार्ट में यह 35,000 वर्गमीटर छत पर फैले संयंत्र में 32060 पीपी मॉड्यूल के साथ 7860 ट्रिना पीवी मॉड्यूल और 33 नंबर शामिल हैं,जिसमें एसएमए इनवर्टर लगा है। यह प्रोजेक्ट 8 माह में तैयार हुआ, जिसका कामर्शियल प्रयोग 31 मई से शुरु हो चुका है। 2 मेगावाट सोलर प्लांट से पचास प्रतिशत बिजली की बचत होगी।
यह प्रोजक्ट 25 वर्ष तक चलेगा। इस अवसर पर राकेश कुमार चेयरमैन इंडिया एक्सपोमार्ट ने कहा कि इस प्लांट से बिजली की आवश्यकता की पूर्ति के साथ कार्बन में भी कमी आएगी। इससे 69 एमटी कार्बन डाईआक्साइड में कमी के साथ 86 हजार पेड़ कटने से बच सकेंगे। राउंड टेबल कांफ्रेस ग्रीन बिल्डिंग्स-ए- बिजनेस की स भावना विषय पर विशेषज्ञों ने रिन्यूवल इनर्जी की विशेषताओं पर प्रकाश डाला।


