एलिवेटेड रोड पर जीडीए लगाएगा सोलर पैनल
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की तरफ से बनाए गए 10.3 किमी लंबे हिंडन एलिवेटेड रोड पर करीब 9000 सोलर पैनल लगाने का रास्ता साफ हो गया

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की तरफ से बनाए गए 10.3 किमी लंबे हिंडन एलिवेटेड रोड पर करीब 9000 सोलर पैनल लगाने का रास्ता साफ हो गया है।
इन्हें लगाने के लिए जीडीए की तरफ से बोली खोली गई थी। इस काम के लिए अब तक दो कंपनियां सामने आई हैं। जीडीए ने एक कंपनी पर आखिरी मुहर लगा दी है, लेकिन अधिकारियों ने कंपनी के नाम की अधिकारिक घोषणा नहीं की है।
जीडीए इस प्रॉजेक्ट में अब दूसरे चरण में पहुंच चुका है। बिजली बेचने और उसके दाम तय करने के लिए जीडीए को यूपी पावर कॉर्पोरेशन के साथ बैठक करनी है। हिंडन एलिवेटेड रोड पर जीडीए ने तीन मेगावॉट बिजली उत्पन्न करने की प्लानिंग कर रखी है।
इसके लिए जीडीए किसी निजी कंपनी को एलिवेटेड रोड के किनारे की जमीन सोलर पैनल लगाने के लिए देगा। यह कंपनी बिजली उत्पादन कर उसे यूपी पावर कॉर्पोरेशन को बेचेगी।
इसका कुछ प्रतिशत हिस्सा जीडीए को मिलेगा। सोलर पैनल लगाने से हिंडन एलिवेटेड रोड का सही इस्तेमाल हो सकेगा।
साथ ही यहां उत्पन्न होने वाली बिजली से 5000 घरों को सप्लाई मिलेगी। यह प्रॉजेक्ट जीडीए के सबसे सफल प्रॉजेक्ट में से एक होगा।


