अपनी निर्मित फिल्मों से सोहैल खान ने बनायी खास पहचान
बॉलीवुड में सोहैल खान का नाम एक ऐसे फिल्मकार के रूप में लिया जाता है जिन्होंने अपनी निर्मित फिल्मों के जरिये दर्शकों के दिलो में खास पहचान बनायी है।

मुबई । बॉलीवुड में सोहैल खान का नाम एक ऐसे फिल्मकार के रूप में लिया जाता है जिन्होंने अपनी निर्मित फिल्मों के जरिये दर्शकों के दिलो में खास पहचान बनायी है।
20 दिसंबर 1972 को मुंबई में जन्में सोहैल खान के पिता सलीम खान फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने डॉयलाग राइटर और पटकथा लेखक है। घर में फिल्मी माहौल होने के कारण सोहैल खान भी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने की इच्छा रखते थे।
सोहैल खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरूआत बतौर निर्देशक वर्ष 1997 में प्रदर्शित फिल्म ..औजार.. से की। इस फिल्म में उनके भाई सलमान खान, संजय कपूर और शिल्पा शेट्टी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। कमजोर पटकथा के कारण यह फिल्म टिकट खिड़की पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी।
वर्ष 1998 में सोहैल खान ने अपने भाई सलमान खान और अरबाज खान को लेकर रोमांटिक फिल्म ..प्यार किया तो डरना क्या.. बनायी। इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट काजोल थी। यह फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी। इसके साथ हीं सोहैल खान फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल हो गये।
वर्ष 1999 में सोहैल खान ने एक बार फिर से अपने भाई सलमान खान और अरबाज खान को लेकर कॉमडी फिल्म ..हैल्लो बद्रर.. बनायी लेकिन इस बार वह दर्शको की पसंद पर खरे नहीं उतर सके। सोहैल खान फिल्मकार के अलावा अभिनेता बनने की भी हसरत रखते थे। इसी को लेकर वर्ष 2002 में प्रदर्शित फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से उन्होंने बतौर अभिनेता अपने करियर की शुरूआत की। हालांकि यह फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी।
इसके बाद सोहैल खान ने डरना मना है, लकीर, मैने प्यार क्यू किया, आर्यन, सलाम ए इश्क, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, किसान, मैं और मिसेज खन्ना और वीर समेत कई फिल्मों मं अभिनय किया लेकिन अभिनेता के तौर पर दर्शको
द्वारा नहीं सराहे गये।
वर्ष 2005 में सोहैल खान ने ‘मैने प्यार क्यू किया’ का निर्माण किया। इस फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ, सुष्मिता सेन की अहम भूमिकायें थी। इस फिल्म में सोहैल खान ने अभिनय भी किया था। कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म
दर्शकों को बेहद पसंद आयी। इस फिल्म की सफलता के बाद सोहैल खान ने एक बार फिर से पार्टनर के जरिये कॉमेडी में हाथ आजमाया। पार्टनर भी टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी।
वर्ष 2011 में प्रदर्शित फिल्म रेड्डी सोहैल खान के करियर की अब तक की सबसे सफल फिल्म में शुमार की जाती है। सलमान खान और असिन की जोड़ी वाली इस फिल्म नें टिकट खिड़की पर 100 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की है। सोहैल खान की फिल्म ‘जय हो’ वर्ष 2014 में प्रदर्शित हुयी है। फिल्म ने 100 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की है।
सोहेल खान इन दिनों सलमान खान को लेकर फिल्म ‘राधे’ बना रहे हैं।


