सॉफ्टवेयर इंजीनियर से मोबाइल के नाम पर 27 हजार रुपए ठगे
पीड़ित ने कोतवाली फेज थ्री पुलिस से मामले की शिकायत की है, पुलिस मामले की जांच कर रही है

नोएडा। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ओएलएक्स वेबसाइट से मोबाइल खरीदना महंगा पड़ गया। इंजीनियर से एक ठग ने खुद को सेनाकर्मीं बताकर कोरियर के जरिए मोबाइल भेजने के नाम पर 27 हजार रुपए ठग लिए हैं। पीड़ित ने कोतवाली फेज थ्री पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार अनित सिंह मलिक गाजियाबाद में परिवार के साथ रहते है। वह सेक्टर-63 की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उन्होंने बीते बुधवार को ओएलएक्स पर वनप्लस 6 मोबाइल खरीदने के लिए विकास पटेल नाम युवक से संपर्क किया। उसने हरियाणा हिसार में खुद को फौजी बताया। विकास ने मोबाइल की कीमत 18 हजार बताई। अनित ने बताया है कि विकास ने फोन की कीमत पहले जमा करने के लिए कहा, तो वह पैसे जमा करने से मना कर दिए।
इसके बाद विकास ने भरोसा में लेने के लिए फौजी की आईकार्ड भेज दी। उसने कहा कि वह भरोसा करें, पैसे जमा करने के बाद वह कोरियर से फोन भेज देगा। जिसपर अनित उसके झांसे में आ गए। इसके बाद अनित ने 6 बारी में उसके खाते में पेटीएम वॉलेट से 18 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।


