Begin typing your search above and press return to search.
समाजवादी लोग कभी जातिवादी नहीं हो सकते : अखिलेश यादव
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी के समर्थन हेतु चंदला पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कहा कि भाजपा के लोग हमें जातिवादी कह रहे हैं

खजुराहो। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी के समर्थन हेतु चंदला पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कहा कि भाजपा के लोग हमें जातिवादी कह रहे हैं, समाजवादी लोग कभी जातिवादी नहीं हो सकते।
समाजवादी लोग तो हर वर्ग के लोगों को साथ जोड़कर चलने का काम करते हैं। अगर कोई पलटी मार रहा है अपने सिद्धांतों से तो वो दूसरे दल हैं। हमारी पार्टी का मानना है कि जब कभी भी हम सरकार में आएंगे या हमारे सहयोग से सरकार बनेगी तो सबसे पहले जातियों की गिनती कराएंगे।
अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बॉर्डर की बिल्कुल बगल की विधानसभा है। दो बार समाजवादियों को इस जगह पर आशीर्वाद मिला है, इस बार भी यहां की जनता हमारे प्रत्याशी को जिताकर भेजेगी। उन्होंने इशारों में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे याद है उस समय जो मुख्यमंत्री जो बने थे कांग्रेस के उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी अगर समर्थन कर दे तो दूसरे दलों से भी समर्थन मिल जाएगा।
सबसे पहले सपा ने अपने इकलौते विधायक को समर्थन दिया और फिर दूसरे दल का समर्थन मिला और उसके बाद गवर्नर ने बुलाकर कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका दिया। अखिलेश ने अपील की कि आबादी के हिसाब से सम्मान मिले उसके लिए समाजवादियों की मदद कर सपा प्रत्याशी को ऐतिहासिक वोटों से जिताए ।
Next Story


