Top
Begin typing your search above and press return to search.

समाजसेवी वर्षा गौतम का राजधानी रायपुर में किया गया सम्मान

अपने जीवन के 20 वर्ष समाज सेवा में लगाने वाली समाजसेवी वर्षा गौतम का सम्मान रायपुर राजधानी में हुआ। 21 बार रक्तदान कर महिलाओं के लिए प्रेरणाश्रोत बन गयी

समाजसेवी वर्षा गौतम का राजधानी रायपुर में किया गया सम्मान
X

बेमेतरा। अपने जीवन के 20 वर्ष समाज सेवा में लगाने वाली समाजसेवी वर्षा गौतम का सम्मान रायपुर राजधानी में हुआ। 21 बार रक्तदान कर महिलाओं के लिए प्रेरणाश्रोत बन गयी है। प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था वक्ता मंच ने बीते दिनों वृन्दावन सभागृह में एक भव्य एवं रंगारंग समारोह में प्रदेश की 100 सफल महिलाओ को सम्मानित किया। 'जब मैं सफल हुई शीर्षक से सम्पन्न इस समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से सम्बद्ध सफल महिलाओ ने अपने संघर्ष के अनुभवों और सफलता प्राप्ति के रोमांच को शेयर किया। वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने इस अवसर पर महिला शक्ति अलंकरण सम्मान के रूप में ट्रॉफी एवं सम्मान पत्र से उन्हें पुरस्कृत किया।

वक्ता मंच द्वारा विगत 13 वर्षो से प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत थे। अध्यक्षता वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने की। विशेष अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पूर्व विधायक पद्मा घनश्याम मनहर, नलिनी मढ़रिया, डॉ शकुंतला डेहरे, डॉ करुणा कुर्रे, रूखमणी रामटेके, बिन्दुरानी प्रसाद उपस्थित थे। अतिथियो ने कहा कि लक्ष्मीबाई,पी टी उषा से लेकर कल्पना चावला तक ने जमीन से लेकर आसमान तक सफलता के झंडे गाड़े है, ब्रम्हांड का कोई भी स्थान महिलाओं के बिना अधूरा है। कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने वक्ता मंच को 25 हजार रुपये का अनुदान देने की घोषणा की।

इस वर्ष कला, अभिनय, राजनीती, शिक्षा, साहित्य, विज्ञान, फिल्म, समाज सेवा, कृषि, खेल, अनुसन्धान जगत, संगीत, गायन, पेंटिंग, नृत्य, फैशन, कानून, प्रशासन, आध्यात्म सहित विभिन्न क्षेत्रो से महिलाओ का इस सम्मान हेतु चयन किया गया था।

सम्मानित होनेवाली प्रमुख महिलाये, पूर्व विधायक पदमा मनहर, कविता दीक्षित, उषा विश्वकर्मा, उपासना वैष्णव, अनुपमा मिश्रा, सी एस पी वर्षा मिश्रा, गायत्री यदु, डॉ तृषा शर्मा, ममता अली शर्मा, दिव्या शर्मा, डॉ प्रीती सतपथी, डॉ शीतला चैहान, रेणु गुप्ता, रेशमा जाफरी, रश्मि सुखदेवे, प्रो परमिंदर हंसपाल, रीना राजपाल,लक्ष्मी कुमार, डॉ संगीता नेरल, डॉ हर्षा बंजारे, आशा विग, ज्योति शुक्ल, डॉ प्रिया राव, शुभा मिश्रा कनक सहित 100 महिलाये शामिल है। कार्यक्रम में राजेश पराते, शुभम साहू, विवेक बेहरा, शुभा मिश्रा, धनेश्वरी नारंग, ईश्वर साहू, इंद्रदेव यदु, अजीत प्रसाद, रोशन साहू, लीलाराम साहू, दुष्यन्त साहू, हेमलाल पटेल, मोहन तम्बोली, राजू रामटेके, प्रगति पराते, विकास कश्यप सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।

वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने कहा कि बेमेतरा नगर में समाज सेवा के क्षेत्र में श्रीमती वर्षा गौतम का योगदान सराहनीय रहा है। समाज सेवा के तहत् सामाजिक कार्यों की शुरुआत उन्होंने 20 वर्ष पहले प्रथम बार रक्तदान करके की थी। उसके 10 वर्ष पश्चात वे आदित्य वाहिनी रामायण मंडली के साथ जुड़ी और सामाजिक क्षेत्र में निरंतर सक्रिय रूप से सहभागिता निभाते हुए विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर अनेक लोगों को लाभ पहुंचाया।

साथ ही महिला वर्ष के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिये एस पी प्रशांत ठाकुर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के साथ 21 बार रक्तदान करने पर विभिन्न संगठनों द्वारा उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। उनके द्वारा नगर के नयापारा वार्ड नंबर 12 में स्थित आंगनबाड़ी को गोद लेकर कुपोषित बच्चों को पोषक आहार प्रदान किया गया। धार्मिक कार्यक्रम में स्वयंसेवक के रूप में सेवाएं देने सहित वृद्धाश्रम में समय= पर फल मिठाई वितरण करना, लोक अदालत में मनोनीत सदस्य के तौर पर सराहनीय कार्य करना शामिल है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it