सामाजिक कार्यकर्ता ने उठाया दुर्गा सरोवर की सफाई का बीड़ा
सामाजिक कार्यकर्ताओं के जन सहयोग एवं नगर पंचायत पेण्ड्रा के द्वारा एक पखवाड़े का संयुक्त अभियान चलाकर साढ़े 6 एकड़ के दुर्गा सरोवर की सफाई एवं सौंदर्यीकरण का काम कराया गया है
पेण्ड्रा। सामाजिक कार्यकर्ताओं के जन सहयोग एवं नगर पंचायत पेण्ड्रा के द्वारा एक पखवाड़े का संयुक्त अभियान चलाकर साढ़े 6 एकड़ के दुर्गा सरोवर की सफाई एवं सौंदर्यीकरण का काम ऐसा कराया गया है कि यह अन्य क्षेत्र वालों के लिये अनुकरणीय साबित होगा। जिस साढे 6 एकड़ के तालाब में 70 प्रतिशत जल क्षेत्र में घास एवं बेशरम थे तथा मेढ़ में सिर्फ गंदगी, खरपतवार और झाड़ियां थी उस तालाब में अब निर्मल जल है तथा मेढ़ की सफाई करके 60 फीट चौड़ी सड़क बना दी गई है।
नगर पंचायत पेण्ड्रा के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 में साढ़े 6 एकड़ का दुर्गा सरोवर (भुतहा तालाब) है। दुर्गोत्सव के बाद नगर के देवी प्रतिमाओं का विसर्जन इसी तालाब में किया जाता है। इस वर्ष यह तालाब पूर्ण रूप से सूख गया था। इस साल की बारिश में इस तालाब में जल भराव के लिये कैचमेंट एरिया में अस्थाई कच्ची नाली का निर्माण नगर पंचायत के द्वारा कराया गया था जिसके कारण तालाब में 5-6 फीट पानी का भराव हो पाया। इस तालाब से लगा हुआ एक मैदान भी है जिसमे दशहरा का मेला लगता है एवं रावण दहन किया जाता है।
बदल दी गई तालाब की तस्वीर
तालाब के पानी के अंदर तथा उसके मेंढ़ में एवं मैदान में बहुतायत में घास, बेषरम की झाड़ियां एवं खरपतवार उग आए थे जिसके सफाई का कार्य नगर पंचायत पेण्ड्रा की अध्यक्ष अरूणा गणेश जायसवाल की अपील पर नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्रमदान से प्रारंभ किया तथा नगर पंचायत पेण्ड्रा के साथ सामंजस्य बनाकर योजनाबद्व तरीके से तालाब एवं उसके मेढ़ का सफाई अभियान प्रारंभ किया एवं एक पखवाड़े में तालाब का तस्वीर बदल दिया।
सामाजिक कार्यकर्ता हर्श छाबरिया, वीरेंद्र मिश्रा, सत्यनारायण जायसवाल, जितेंद्र मिश्रा, अनुपम पाण्डे, शुभम मिश्रा, अंकुर गुप्ता, मुरली शर्मा, प्रखर पाण्डे, विप्लव गुप्ता, दीपक बंसल, विक्की गुप्ता, विशाल वाधवानी, संतोष भल्ली साहू, प्रकाश केशरवानी, जिंदे प्रजापति, रंजीत करेलिया, सुनील करेलिया, उत्तम काछी, पप्पू काछी इत्यादि सहित काफी संख्या में समाजसेवियों के द्वारा तालाब उसके मेढ़ एवं मैदान की सफाई का अनुकरणीय कार्य किया गया। उल्लेखनीय है कि इस तालाब एवं मैदान की सफाई का कार्य हर वर्श दशहरा के पूर्व नगर पंचायत के द्वारा कराया जाता रहा है परंतु नगर पंचायत अध्यक्ष की अपील पर इस वर्ष सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस तालाब की सफाई का बीड़ा उठाया है।
तालाब का होगा सौंदर्यीकरण
दुर्गा सरोवर एवं मैदान की सफाई के कार्य में लगे सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा दानदाताओं के सहयोग से तालाब के सौंदर्यीकरण के लिये तालाब के चारों ओर विद्युतीकरण का कार्य भी कराया जा रहा है जिससे कि इस तालाब में पूरी रात रोषनी रहेगी तथा यह पर्यटन केंद्र के रूप में भी विकसित होगा। योजनाबद्व तरीके से इस तालाब के मेढ़ में पौधा रोपण तथा तालाब के चारों ओर पर्यटकों के लिये कुर्सियां भी लगाये जाने की तैयारी है।
तालाब में ट्यूबवेल से भरा जा रहा पानी
दुर्गा सरोवर में पानी की कमी को देखते हुए नगर पंचायत पेण्ड्रा के द्वारा अपने एवं कृषक उत्तम काछी के ट्यूबवेल से पानी भराया जा रहा है जिससे कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पानी की कमी नहीं होने पाये।
असामाजिक तत्वों का तालाब से हटा डेरा
जब से अमरपुर रोड में तालाब से थोड़ी दूरी पर शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान खुला है तब से तालाब की सीढ़ी, उसका मैदान एवं मैदान में बना हुआ मंच पिछले काफी समय से शराबखोरी का अड्डा बन चुका था। बहुत से शराबखोर शराब पीने के बाद षराब के बोतल को फोड़कर तालाब में फेंक देते है। तालाब के पानी में घुसकर घास की सफाई करने के दौरान सफाई करने वालों के पैर में कांच गड़ने से सफाई करने वाले घायल भी हो चुके थे इसलिये सामाजिक कार्यकर्ताओं की सक्रियता एवं पुलिस गश्त के कारण असामाजिक तत्वों का तालाब से डेरा हट चुका है।
सामाजिक कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान
दुर्गा सरोवर की सफाई एवं सौंदर्यीकरण के लिये सामाजिक कार्यकर्ताओं का बहुत ही सराहनीय योगदान मिला है। इस सरोवर की सफाई एवं सौंदर्यीकरण ने साबित कर दिया है कि हमे सिर्फ शासन के ही भरोसे नही रहना चाहिये बल्कि जन सहयोग से इस तरह के कार्य करना चाहिये। इससे स्वच्छ भारत अभियान जल्द ही सफल हो जायेगा।
सफाई अभियान में सहभागिता
दुर्गा सरोवर में सफाई का इतना बड़ा महाअभियान एवं तालाब का सौंदर्यीकरण मैने 50 वर्शो में मैने पहली बार देखा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिये सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं नगर पंचायत पेण्ड्रा की जितनी भी सराहना की जाये कम है।
जैलेश मिश्रा, वरिष्ठ नागरिक पेण्ड्रा।


