मुजफ्फपुर रेप केस: बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने दिया इस्तीफा
बिहार सरकार में समाज कल्याण विभाग की मंत्री मंजू वर्मा ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है

नई दिल्ली। बिहार सरकार में समाज कल्याण विभाग की मंत्री मंजू वर्मा ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मंजू वर्मा ने आज अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंप दिया है।
आपको बता दें कि मुजफ्फपुर बालिका गृह कांड में मंत्री मंजू वर्मा के पति के भी शामिल होने की बात सामने आई थी जिसको वह लगातार इंकार करती आई थी।
लेकिन आज मुजफ्फपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर ने यह स्वीकार कर लिया की मंजू वर्मा के पति से उसकी बात हुई थी। जिसके बाद से ही लगातार मंजू वर्मा के पति के मुजफ्फपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से कथित संबंध के आरोप लग रहे थे।
जानकारी के मुताबिक इस बात का खुलासा हुआ था कि ब्रजेश ठाकुर और मंजू वर्मा के पति के बीच कुल 17 बार फोन पर बात हुई थी। इस खुलासे के साथ ही मंजू वर्मा के इस्तीफे की मांग और तेज हो गई। मजबूरन आज मंजू वर्मा ने अपना इस्तीफा नीतीश कुमार को सौंपा।


