समाज सेवा उत्थान समिति ने दिवाली पर मिट्टी के दीये वितरित किए
समाज सेवा उत्थान सेवा समिति ने मंगलवार को जिला मुख्यालय के बाहर मिट्टी के दीयों का वितरण कर प्रदूषण मुक्त दिवाली और चाइनीज सामान के बहिष्कार का संदेश दिया

गाजियाबाद। समाज सेवा उत्थान सेवा समिति ने मंगलवार को जिला मुख्यालय के बाहर मिट्टी के दीयों का वितरण कर प्रदूषण मुक्त दिवाली और चाइनीज सामान के बहिष्कार का संदेश दिया। एडीएम सिटी प्रीति जायसवाल और बसपा की मेयर पद की प्रबल दावेदार मुन्नी चौधरी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर एडीएम प्रीति जायसवाल ने सबको दिवाली की शुभकामनाएं दी और मिट्टी के दीयों के वितरण पर समाज सेवा उत्थान समिति की प्रशंसा की। बसपा नेत्री मुन्नी चौधरी ने भी त्योहार को सादगी से मनाने की अपील की। संस्था के अध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि महानगर में उनकी संस्था 50 हजार दीयों का वितरण करेगी और चाइनीज सामान के बहिष्कार का संदेश देकर लोगों को जागरूक करेगी।
इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी विवेक त्यागीए अनिल सिंहए गिरीश शर्माए साधना सिंहए मोनिकाए गुड्डीए राजेश कुमार के अलावा बसपा नेता सत्यपाल चौधरीए सौरभ चौधरीए ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ बीण्केण् शर्माए ध्रुव चौधरी सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने करीब 8000 दीए वितरित कर लोगो को जागरूक किया।


