आरोपी को सोशल साइटों पर मिल रहा हजारों लोगों का समर्थन
सोशल ट्रेड डाटबीज पोर्टल पर चल रहे लिंक को लाइक करने के खेल को फर्जी बताते हुए 3700 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप लगाते एसटीएफ ने कंपनी मालिक अभिनव मित्तल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
नोएडा। सोशल ट्रेड डाटबीज पोर्टल पर चल रहे लिंक को लाइक करने के खेल को फर्जी बताते हुए 3700 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप लगाते एसटीएफ ने कंपनी मालिक अभिनव मित्तल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन वहीं, लोग जिनका पैसा कंपनी में फंसा है या उस जैसे सैकड़ों लोग अभिनव मित्तल के समर्थन में उतर आए है। इसके लिए लोगों ने ऑनलाइन पोल शुरू किया है।
इसमे अभिनव मित्तल सही है या गलत आप उसका हां या ना में क्लिक कर समर्थन और खिलाफत कर सकते है। मित्तल के समर्थको ने शनिवार को यह लिंक वायरल कर ऑनलाइन पोल शुरू किया था। यह लिंक सोशल मीडिया पर फैल रहा है।
इस लिंक पर अब तक करीब 55 हजार से ज्यादा लोग क्लिक कर चुके है। जिसमें 97 प्रतिशत लोगों ने अभिनव का समर्थन किया है। बताया गया कि इन सभी लोगों ने अभिनव मित्तल द्वारा पैकेज के रूप में 5700 से 57000 हजार रुपए देकर कंपनी में मेंबरशिप ली थी। इसका असर रविवार को दिल्ली में भी दिखा। दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी सैकड़ों की संख्या में लोग मित्तल के समर्थन पहुंचे और उसके खिलाफ की जा रही कार्यवाही का विरोध किया।
खास बात यह है कि मित्तल के समर्थन में दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से भी लोग पहुंचे। फिलहाल कंपनी में चल रहे फ्राड की जांच ईडीए आयकर विभाग के अलावा एसटीएफ की टीमें कर रही है।


