सोशल मीडिया की स्टार एंजल राय अब फिल्मों में मारेंगी एंट्री
सोशल मीडिया पर चर्चित एंजल राय अब फिल्मों में आने को तैयार है

मुंबई। सोशल मीडिया पर चर्चित एंजल राय अब फिल्मों में आने को तैयार है। उन्होंने हाल ही में अपनी पहली साउथ फिल्म साइन की है। राय इंडियन आइडल के विजेता सलमान अली के साथ एक नया गाना भी कर रही हैं। एक गायिका के रूप में अपनी यात्रा शुरू करने वाली एंजल ने अपने आकर्षक वीडियो से लाखों लोगों का दिल जीत लिया है। शॉर्ट वीडियो प्रारूप के माध्यम से, उन्होंने एमएक्स टकाटक ऐप पर अपनी प्रतिभा दिखा कर पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है। एमएक्स टकाटक पर उनके 1.4 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स हैं जबकि करोडों लोग उनको पसंद करते हैं।
एंजल ने बताया कि वे जल्द ही एक साउथ फिल्म में नजर आएंगी। उन्होंने बताया कि वे हाल ही में अपनी पहली साउथ फिल्म साइन की है।
राय कहती हैं , 'इंडियन आइडल के विजेता सलमान अली के साथ एक नया गाना भी कर रही हूं। '
एंजल राय के सांग ' रोई ना जे याद मेरी' को पहले ही यूटयूब पर मिलियंस व्यूज हासिल किए हैं। एंजल मॉडल भी है जो सोशल मीडिया पर हमेशा चचार्ओं में रहती है। इंस्टाग्राम पर दो मिलियन और कई डिजिटल ऐप पर दस मिलियन से ज्यादा लोगों की पसंदीदा एंजल राय जी म्यूजिक के कई सारे गानो में नजर आई हैं।
इससे पहले एंजल की एक नजर, रांझरा, आने वाले पल, बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग के साथ मिलकर गाया था।


