Top
Begin typing your search above and press return to search.

डंपिंग ग्राउंड के विरोध में एक मंच पर आए सामाजिक व राजनैतिक दल

सेक्टर-54 में प्राधिकरण द्बारा बनाए जा रहे डंपिंग ग्राउंड को लेकर रविवार को फोनरवा, आरडब्ल्यूए के अलावा किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया

डंपिंग ग्राउंड के विरोध में एक मंच पर आए सामाजिक व राजनैतिक दल
X

नोएडा। सेक्टर-54 में प्राधिकरण द्बारा बनाए जा रहे डंपिंग ग्राउंड को लेकर रविवार को फोनरवा, आरडब्ल्यूए के अलावा किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया। फोनरवा ने मांग की सेक्टर-54 में प्राधिकरण द्बारा बनाए जा रहे डंपिंग ग्राउंड को जल्दी से जल्दी हटाया जाए व नोएडा शहर को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण मुक्त बनाया जाए।

फोनरवा के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा प्रदर्शन स्थान पर पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया की बहुत जल्दी ही सेक्टर-54 के डंपिग ग्राउंड को बंद कर दिया जाएगा और तीन दिन में वैकल्पिक स्थान की व्यवस्था की जाएगी। यही नहीं उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि तीन दिन में समस्या का हल नहीं निकलता तो जनता को अपना मुंह नहीं दिखाऊंगा।
सेक्टर-54 में नोएडा प्राधिकरण द्बारा बनाए जा रहे डंपिंग ग्राउंड का विरोध करने के लिए फोनरवा के साथ ग्रामीण वासियों इक_ा हुए। आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से प्राधिकरण कूड़ा सेक्टर-54 में फेंक रहा है।

इस कारण आसपास के ग्राम व सेक्टरवासियों का जीना दुभर हो गया है। भविष्य में अनेक बीमारी होने के आसार बनते जा रहे हैं। ग्राम वासियों ने और शहरवासियों ने आने वाले भविष्य को देखते हुए इस डंपिंग ग्राउंड का विरोध धरने के रूप में किया। धरने को सफल बनाने के लिए बिशनपुरा गांव से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण वासी एकत्रित हुए। प्रदर्शनकारियों का समर्थन सेक्टर-22, 23, 24, 55, 56, 53 एवं आसपास के ग्राम वासियों ने किया। इस दौरान लोगों नेे कहा कि रिहायशी इलाके में डंपिंग ग्राउंड नहीं बनाया जा सकता। उसके बावजूद यहां के अधिकारी इसस मामले में चुप्पी साधे हुए है।

डंपिग ग्राउंड को नहीं हटाया गया तो नोएडा वासी सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे। फिलहाल धरने में पहुंचे केंद्रीय मंत्री के आश्वासन के बाद धरना सामाप्त हुआ। इस मौके पर चौधरी रघुराज सिंह, रणबीर सिंह, त्रिलोक नागर, राम कुमार तवर कुलदीप तवर के साथ दर्जनो ग्रामीण मौजूद रहे। रविवार को सेक्टर-54 में डंप हो रहे कूड़े के विरोध में आस-पास के सेक्टरवासियों के साथ समाजवादी पार्टी व विभिन्न राजनैतिक दलों के साथ सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

समाजवादी पार्टी ने धरने को अपना पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया। इस अवसर पर युवाओं के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे। धरनारत लोगों ने अपने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां ले रखी थी जिसमें कूड़ा घर नहीं बनेगा, प्राधिकरण तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी जैसे तमाम स्लोगन लिखे थे। इस दौरान धरनारत लोगों शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष बीर सिंह यादव ने कहा कि डंपिग ग्राउंड को कहीं भी आबादी के बीच ना बनाया जाए।

डंपिंग ग्राउंड को लेकर युव मोर्चा ने फूंका प्राधिकरण का पुतला

नोएडा प्राधिकरण के द्बारा सेक्टर-54 व सेक्टर-123 नोएडा में डंपिंग ग्राउंड बनाए जाने के विरोध में नोएडा प्राधिकरण का पुतला युवा मोर्चा के अध्यक्ष रवि यादव के नेतृत्व में सेक्टर-53 में फंूका गया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्राधिकरण के विरोध में जमकर नारेबाजी की। साथ ही प्राधिकरण सीईओ आलोक टंडन इस्तीफा दो के नारे लगाए गए। युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि यादव ने कहा कि नोएडा शहर के अंदर डंपिंग ग्राउंड बनाए जाने का विरोध सर्वप्रथम युवा मोर्चा भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने किया था और आज भी शहर के अंदर डंपिग ग्राउंड बनाए जाने का पुरजोर विरोध कर रहा है। उन्होंने कहा कि नोएडा प्राधिकरण हमारे गांवों को जहर देने पर तुला हुआ है और वह एक एक करके नोएडा के गांवों के आसपास डंपिंग ग्राउंड बनाता जा रहा है।

यह प्रकरण पहले सेक्टर 137 का था फिर उसके बाद सेक्टर 123 में डंपिग ग्राउंड बनाया और अब सेक्टर 54 में गांव गिझौड व सेक्टर 22 के पास डंपिग ग्राउंड बनाया जा रहा है। प्राधिकरण की तानाशाही रवैये को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुतला दहन करने वालों में कपिल यादवए प्रमोद यादवए संदीप एगौरव यादवए बब्बर यादवए वेद प्रकाशए प्रेम भाई ए राजा राम कश्यप एजयकरणए तरुणए रहीसुद्दीनए सौरव मुखियाएउमेश यादवए आशु पंडितएप्रभु देवाए आदि युवा मोर्चा के कार्यकताह्म मौजूद रहे ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it